विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप…भारत की लगातार दूसरी जीत:वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया, सेमीफाइनल के करीब पहुंची टीम

Front-Page Sports

कैप टाउन:-भारत ने वेस्टइंडीज को विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में 6 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के करीब पहुंच गई है। यह भारत की इस वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत है। टीम इंडिया ने विंडीज पर लगातार 8वीं टी-20 हासिल की है। उसे पिछली हार 2016 में विजयवाड़ा में मिली थी।

केपटाउन के मैदान पर वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 118 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 19वें ओवर में जीत के लिए जरूरी रन हासिल कर लिए। कप्तान हरमनप्रीत कौर और रिचा घोष के बीच 72 रन की अर्धशतकीय साझेदारी ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। कौर ने 33 और रिचा घोष ने 44 रन बनाए। विंडीज टीम की ओर से करिश्मा रामहरक ने दो विकेट लिए। जबकि हेली मैथ्यूज को एक विकेट मिला।

ऐसे गिरे भारत के विकेट

  • पहला : करिश्मा रामहरक ने चौथे ओवर की तीसरी बॉल पर स्मृति मंधाना को विकेटकीपर रशदा विलियम्स ने स्टंपिंग किया।
  • दूसरा : चौथे ओवर की 5वीं बॉल पर हेली मैथ्यूज ने जेमिमा रोड्रिग्ज को कैच एंड बोल्ड किया।
  • तीसरा : शेफाली बड़ा शॉट खेलना चाहती थीं, लेकिन रामहरक की बॉल पर स्क्वेयर लेग में एफी फ्लेचर को कैच दे बैठीं।
  • चौथा : 18वें ओवर में हेनरी की बॉल पर कप्तान हरमनप्रीत कौर कैच आउट हुईं।

विंडीज ने बनाए 118 रन, दीप्ति के 100 विकेट पूरे
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 118 रन बनाए। स्टेफिनी टेलर ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। जबकि शेमाइन कैंपबेल ने 30 रन का योगदान दिया।

भारतीय टीम से स्पिनर दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट लिए। उनके टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट हो गए हैं। दीप्ति ने एफी फ्लेचर (0 रन), स्टेफिनी टेलर (42 रन) और शेमाइन कैंपबेल (30 रन) के विकेट लिए। दीप्ति के अलावा, रेणुका और पूजा वस्त्राकर को एक विकेट मिला।

ऐसे गिरे वेस्टइंडीज के विकेट

  • पहला: दूसरे ओवर की पहली ही बॉल पर पूजा वस्त्राकर ने हेली मैथ्यूज को रिचा घोष के हाथों कैच कराया।
  • दूसरा : 14वें ओवर की तीसरी बॉल पर दीप्ति ने कैंपबेल को स्मृति मंधाना के हाथों कैच कराया।
  • तीसरा : 14वें ओवर की आखिरी बॉल पर दीप्ति ने स्टेफिनी टेलर को LBW कर दिया।
  • चौथा : 15वें ओवर की दूसरी बॉल पर स्मृति और रिचा ने हेनरी को रनआउट कर दिया।
  • पांचवां : 19वें ओवर की आखिरी बॉल पर शबिका को रेणुका सिंह ने बोल्ड किया।
  • छठा : 20वें ओवर की दूसरी बॉल पर दीप्ति ने फ्लेचर को बोल्ड किया।

टेलर-कैंपबेल ने 73 रन जोड़े
कप्तान हेली मैथ्यूज के जल्दी आउट होने के बाद स्टेफिनी टेलर और शेमाइन कैंपबेल ने दूसरे विकेट के लिए 74 बॉल पर 73 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी के टूटते ही एक के बाद एक दो विकेट गिरे। टेलर 42 और कैंपबेल 30 रन बनाकर आउट हुईं।

पावर प्ले में धीमी रहीं विंडीज बल्लेबाज
4 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद वेस्टइंडीज की शुरुआत धीमी रही। स्टेफिनी टेलर और शेमाइन कैंपबेल पावर प्ले के खेल में महज 29 रन ही बना सकीं।

मंधाना की प्लेइंग-11 में वापसी
भारत की वाइस कैप्टन स्मृति मंधाना और देविका वैद्य की प्लेइंग 11 में वापसी हुई है। जबकि यस्तिका भाटिया और हरलीन देओल को बाहर किया गया है।

देखें प्लेइंग-11
भारत :
 हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह।
वेस्टइंडीज : हेली मैथ्यूज (कप्तान), स्टेफिनी टेलर, शेमाइन कैंपबेल, शबिका गजनबी, चिनेले हेनरी, चेडियन नेशन, एफी फ्लेचर, शामिलिया कोनेल, रशदा विलियम्स, शकीरा सलमान और करिश्मा रामहरक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *