न्यूजीलैंड को 350 का टारगेट:माइकल ब्रेसवेल का शतक रहा असफल नहीं दिला सके न्यूजीलैंड को जीत;भारत 12 रन से जीता

Front-Page Sports

हैदराबाद :-शुभमन गिल की डबल सेंचुरी के दम पर भारत ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 350 रनों का टारगेट दिया है। टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 349 रन बनाए।

गिल ने अपने वनडे करियर की बेस्ट पारी खेली। वे 50वें ओवर में 149 गेंदों में 208 रन बनाकर आउट हुई। वे वनडे में दोहरा शतक जमाने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा, ईशान किशन, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ही ऐसा कर सके हैं। दुनिया भर के बल्लेबाजों की बात करें तो वनडे में 10वीं बार दोहरा शतक आया है। इनमें सबसे ज्यादा 5 दोहरे शतक भारतीय बल्लेबाजों ने जमाए हैं। गिल ने हार्दिक पंड्या (28 रन), सूर्यकुमार यादव (31 रन) और रोहित शर्मा के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां कीं। गिल ने पंड्या के साथ 5वें विकेट के लिए 74, सूर्या के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन और रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े।

गिल के 1000 रन पूरे, विराट और धवन को पीछे छोड़ा
इस पारी के दौरान 106 रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में शुभमन गिल ने 1000 हजार रन पूरे कर लिए। वे इस मुकाम तक सबसे तेजी से पहुंचने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। गिल ने 19 वनडे की 19 पारियों में 1000 वनडे रन पूरे किए हैं। पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली और शिखर धवन के नाम था। विराट ने 27 मैचों की 24 पारियों में और धवन ने 24 मैचों की 24 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया था।

ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट

  • पहला: रोहित शर्मा टेकनर की बॉल पर मिचेल को कैच दे बैठे।
  • दूसरा : 16वें ओवर की दूसरी बॉल पर सेंटनर ने कोहली को बोल्ड कर दिया।
  • तीसरा : फर्ग्युसन ने ईशान किशन को टॉम लॉथम के हाथों कैच कराया।
  • चौथा : सूर्यकुमार यादव को डेरिल मिचेल ने सेंटनर के हाथों आउट कराया।
  • पांचवां : हार्दिक पंड्या डेरिल मिचेल की गेंद पर बोल्ड हो गए।
  • छठा : वॉशिंगटन सुंदर को शिप्ले ने LBW कर दिया।

नहीं चले कोहली
कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली भारतीय पारी को आगे नहीं बढ़ा सके। वे महज 8 रन बनाकर आउट हुए। कोहली को सेंटनर ने बोल्ड कर दिया।

ओपनर्स ने फिर दिलाई मजबूत शुरुआत
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। उन्होंने इस फैसले को सही भी साबित किया और ओपनर शुभमन गिल के साथ एक और फिफ्टी प्लस की पार्टनरशिप कर डाली। रोहित-गिल ने पहले विकेट के लिए 73 बॉल पर 60 रन की जोड़ लिए। रोहित शर्मा 38 बॉल पर 34 रन बनाकर आउट हुए।

3 बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया
टीम इंडिया तीन बदलाव के साथ उतरी है। हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है। शार्दुल ठाकुर भी वापसी कर रहे हैं। सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन भी खेलेंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : 
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड : फिन एलेन, ड्वेन कॉन्वे, हैनरी निकोलस, डेरिल मिचेल, टॉम लॉथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिप्ले, लोकी फर्ग्युसन, ब्लेयर टेकनर।

घर में सीरीज नहीं हारी है टीम इंडिया
भारतीय जमीन पर न्यूजीलैंड टीम 5 साल से ज्यादा समय के बाद कोई वनडे मुकाबला खेलेगी। आखिरी मैच अक्टूबर 2017 में खेला गया था। तब हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम की थी। न्यूजीलैंड भारत में खेली 6 में से एक भी वनडे सीरीज नहीं जीत सका है।

यह मैच जीतकर भारतीय टीम कीवियों के खिलाफ पिछले 4 साल से वनडे में मिल रही लगातार हार से पीछा छुड़ाना चाहेगी। वहीं, न्यूजीलैंड इस फॉर्मेट में भारत के खिलाफ जीत अभियान कायम रखने की कोशिश करेगा। भारत ने न्यूजीलैंड से आखिरी वनडे 3 फरवरी 2019 को वेलिंगटन में जीता था।

कोहली के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका
जोरदार फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास 25 हजार इंटरनेशनल रन बनाने का मौका भी होगा। वे इस मुकाम से महज 119 रन दूर हैं। रोहित शर्मा की लीडरशिप वाली भारतीय टीम इंडिया ने साल की पहली वनडे सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। भारत ने पिछले वनडे में श्रीलंका को रिकॉर्ड 317 रन से हराया था। यह वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। यदि भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीत जाता है तो पिछले 13 साल में 23वीं वनडे होम सीरीज जीतेगा।

हैदराबाद में 20 साल पहले हुई थी भिड़ंत…
इससे पहले 2003 में हैदराबाद के एक अन्य मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था। तब भारत ने 145 रनों से जीत हासिल की थी।

अब वे रिकॉर्ड जो इस मैच में टूट सकते हैं

  • सबसे तेज एक हजार रन बनाएंगे गिल गिल के पास सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाला भारतीय बल्लेबाज बनने का मौका होगा। यह रिकॉर्ड कोहली-धवन के नाम है। दोनों ने 24-24 पारियों में एक हजार वनडे रन बनाए हैं। गिल के 894 रन हैं और उन्होंने 18 पारियां ही खेली हैं।
  • 13 साल बाद विलियमसन-साउदी के बिना उतरेगी कीवी टीम न्यूजीलैंड 13 साल के बाद वनडे में केन विलियमसन और टिम साउदी के बिना उतरेगी। पिछली बार दिसंबर 2010 में ऐसा हुआ था।
  • नंबर-1 बनने का मौका टीम इंडिया कीवियों को 3-0 से क्लीन स्वीप कर देती है तो वह वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर आ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *