भारत ने बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती:श्रेयस-अश्विन ने 8वें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की और सीरीज अपने नाम की

Front-Page Sports

मीरपुर :- भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल जारी है। मीरपुर में दिन के पहले सेशन में भारत ने दूसरी पारी में 7 विकेट पर 81 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर और अश्विन क्रीज पर हैं।

अक्षर पटेल 34 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मेहदी हसन मिराज ने बोल्ड कर दिया। उन्हें इस पारी का 5वां विकेट मिला। मेहदी ने ऋषभ पंत (9 रन), पुजारा, गिल और कोहली को आउट किया। नाइट वॉचमैन जयदेव उनादकट 13 रन बनाकर आउट हुए।

भारत को जीत के लिए 64 रनों की जरूरत हैं। बांग्लादेश जीत से 3 विकेट दूर है।

बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 231 रन बनाते हुए भारत को जीत के लिए 145 रनों का टारगेट दिया था। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 314 और बांग्लादेश ने 227 रन बनाए थे।

2 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच जीतकर भारत सीरीज में 1-0 से आगे हैं।

दूसरी पारी में ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट

  • पहला: तीसरे ओवर की पहली बॉल पर शाकिब ने राहुल को विकेट के पीछे नुरुल के हाथों कैच कराया।
  • दूसरा : 8वें ओवर में पुजारा को मेहदी हसन मिराज की बॉल पर नुरुल ने स्टंपिंग कर दिया।
  • तीसरा : 14वें ओवर में नुरुल हसन ने मेहदी हसन मिराज की बॉल पर शुभमन गिल को स्टंपिंग कर दिया।
  • चौथा : 20वें ओवर में मेहदी हसन मिराज ने मोमिनुल हक के हाथों कैच कराया।
  • पांचवां : शाकिब ने जयदेव उनादकट को LBW कराया।

बांग्लादेश के नाम रहा तीसरा दिन
शनिवार को बांग्लादेश ने 7/0 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम करीब ढाई सेशन के खेल में 231 रन बनाकर ऑलआउट हुई। उनके लिए लिटन दास ने सबसे ज्यादा 73 और ओपनर जाकिर हसन ने 51 रन बनाए। भारत के लिए अक्षर पटेल ने 3 विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज को 2-2 विकेट मिले। वहीं, उमेश यादव और जयदेव उनादकट के हाथ एक-एक सफलता मिली।

तीसरे दिन भारत ने 45 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया ने ओपनर शुभमन गिल (7), चेतेश्वर पुजारा (6), केएल राहुल (2) और विराट कोहली (1) विकेट गंवाए। मेहदी हसन मिराज ने 3 और शाकिब अल हसन ने एक विकेट लिया।

लिटन दास का 15वां अर्धशतक, जाकिर हसन की पहली फिफ्टी
बांग्लादेश की दूसरी पारी में लिटन दास (73) ने अर्धशतक जमाया। यह उनका 15वां टेस्ट अर्धशतक है। उन्होंने नुरुल हसन के साथ 46 और तस्कीन अहमद के साथ 60 रनों की पार्टनरशिप की। इन पार्टनरशिप की बदौलत टीम ने 231 रन का स्कोर बनाया। एक समय टीम ने 102 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे।

लिटन से पहले जाकिर हसन (51) ने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। हसन ने पिछले मुकाबले में डेब्यू किया था। उस मुकाबले में उनके बल्ले से शतक आया था।

ऐसे गिरे दूसरी पारी में बांग्लादेश के विकेट

  • पहला : नजमुल हसन शान्तो को अश्विन ने LBW कर दिया।
  • दूसरा : 13वें ओवर में सिराज की गेंद मोमिनुल हक के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पंत के दस्तानों में चली गई।
  • तीसरा : शाकिब 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें 25वें ओवर में जयदेव उनादकट ने शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।
  • चौथा : 32वें ओवर में मुश्फिकुर रहीम को अक्षर पटेल ने LBW कर दिया।
  • पांचवां : जाकिर हसन अर्धशतक बनाकर आउट हुए। 43वें ओवर में उन्हें उमेश यादव ने डीप थर्ड मैन में सिराज के हाथों कैच कराया।
  • छठा : अक्षर पटेल ने 46वें ओवर में मेहदी हसन मिराज को शून्य पर LBW कर दिया।
  • सातवां : 54वें ओवर में अक्षर ने नुरुल को पंत के हाथों स्टंपिंग कराया।
  • आठवां : सिराज ने 67वें ओवर में लिटन दास को क्लीन बोल्ड कर दिया।
  • नौवां : 68वें ओवर की पहली बॉल पर अश्विन ने तैजुल इस्लाम को LBW किया।
  • दसवां : खालिद मिडविकेट की दिशा में खेलकर सिंगल चुराना चाहते थे, लेकिन गिल के थ्रो पर अक्षर ने रनआउट किया।

पहला सेशन : 64 रन बने, 4 विकेट भी गिरे
दिन का पहला सत्र गेंदबाजों के नाम रहा। इसमें 4 विकेट गिरे। हालांकि, 64 रन भी बने। लंच तक दूसरी पारी में बांग्लादेश का स्कोर 71/4 है। इस सेशन में मेजबान टीम 16 रनों से पीछे थी।

दूसरा सेशन : 124 रन बने, 3 विकेट भी गिरे
यह सेशन बांग्लादेश के नाम रहा। एक समय टीम ने 102 पर 5 विकेट गंवा दिए थे। एक समय लग रहा था टीम बड़ा टोटल नहीं रख पाएगी, लेकिन लिटन दास और तस्कीन के बीच की साझेदारी ने टीम का स्कोर 195 रन पहुंचा दिया। इस सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने भी तीन विकेट हासिल किए। पर रन ज्यादा तेजी से बने। दूसरे सेशन के बाद बांग्लादेश का स्कोर 195/7 था।

तीसरा सेशन – 7 विकेट गिरे, 81 रन
दिन के तीसरे सेशन में 7 विकेट गिरे। बांग्लादेश ने 10.2 ओवर में 36 रन बनाने में अपनी दूसरी पारी के 3 विकेट गंवा दिए। टीम 231 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वहीं, 145 रन के टारगेट का पीछा करते उतरी टीम इंडिया ने 23 ओवर में 45 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए। सेशन बांग्लादेश के नाम रहा।

दूसरे दिन भारतीय टीम को 80 रन की बढ़त
दूसरे की शुरुआत भारतीय ओपनर केएल राहुल और शुभमन गिल ने की। टीम अपनी पहली पारी में 314 रन बनाए। उसकी ओर से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 93 रन बनाए। श्रेयस अय्यर 87 रन बनाकर आउट हुए। दिन का खेल समाप्त होते-होते बांग्लादेश ने बगैर विकेट गंवाए 7 रन बना लिए थे।

ऐसे गिरे पहली पारी में भारत के विकेट

  • पहला: इस्लाम की बॉल केएल राहुल के पैड पर लगी। पहले तो अंपायर ने नॉटआउट दिया। ऐसे में बांग्लादेशी टीम ने रिव्यू लिया।
  • दूसरा : गिल तैजुल की सीधी बॉल पर स्वीप शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन मिस कर गए और पैड पर लगी।
  • तीसरा : पुजारा सीधी बॉल को डिफेंस करना चाह रहे थे, लेकिन शॉर्ट लेग में मोमिनुल हक ने शानदार कैच लिया।
  • चौथा : लेंथ बॉल कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई।
  • पांचवां : पंत मेहदी हसन मिराज की गेंद पर विकेट के पीछे नुरुल अहमद के हाथों कैच आउट हुए।
  • छठा : अक्षर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन मिड विकेट बाउंड्री पर शान्तो ने कैच किए।
  • सातवां : शाकिब अल हसन ने श्रेयस अय्यर को LBW कर दिया।
  • आठवां : अय्यर के बाद अश्विन भी शाकिब की बॉल पर LBW हुए।
  • नौवां : उमेश यादव को तैजुल इस्लाम ने लिटन दास के हाथों कैच कराया।
  • दसवां : सिराज आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें शाकिब ने नुरुल अहमद के हाथों कैच कराया।

पहले दिन भारत रहा था हावी
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, लेकिन दिन के तीसरे ही सेशन में टीम ने 227 रन बनाकर अपने सभी विकेट गंवा दिए। मोमिनुल हक ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी नहीं जड़ सका। मुश्फिकुर रहीम ने 26, लिटन दास ने 24 और ओपनर नजमुल हसन शान्तो ने 24 रन बनाए।

भारत के लिए अनुभवी उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने 4-4 विकेट लिए। वहीं, 12 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले जयदेव उनादकट को भी 2 सफलताएं मिलीं। उन्होंने आखिरी टेस्ट दिसंबर 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। 

यहां देखिए कैसे गिरे पहली पारी में बांग्लादेश के विकेट….

  • पहला: 15वें ओवर में जाकिर हसन उनादकट की बॉल पर कट करना चाहते थे। उन्हें केएल राहुल ने स्लिप में कैच कराया।
  • दूसरा : शान्तो को अश्विन ने LBW कराया।
  • तीसरा : कप्तान शाकिब अल हसन को उमेश यादव ने मिड ऑफ पर पुजारा के हाथों कैच कराया।
  • चौथा : रहीम को उनादकट ने ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया।
  • पांचवां : लिटन दास अश्विन की गेंद पर राहुल को कैच दे बैठे।
  • छठा : उमेश यादव को दूसरा विकेट मिला। ऑफ स्टंप के पास की लेंथ बॉल बल्ले को चूमती हुई पंत के दस्तानों में जा पहुंची।
  • सातवां : 69वें ओवर में नुरुल हसन को उमेश यादव ने LBW किया।
  • आठवां : उमेश यादव ने 73वें ओवर में तस्कीन अहमद को मोहम्मद सिराज के हाथों पॉइंट में कैच कराया। यादव को चौथा विकेट मिला।
  • नौवां : मोमिनुल हक 84 रन बनाकर आउट हुए। 74वें ओवर में अश्विन ने उन्हें विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच कराया।
  • दसवां : 74वें ओवर में अश्विन ने खालिद अहमद को शून्य के स्कोर पर उनादकट के हाथों कैच कराया। उमेश के बाद अश्विन को भी चौथा विकेट मिला।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: 
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश: जाकिर हसन, नजमुल हसन शान्तो, मोमिनुल हक, लिटन दास (विकेटकीपर), मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, खालेद अहमद और तस्कीन अहमद।

WTC पाॅइंट टेबल के टॉप-2 में भारत
दोनों देशों के बीच इससे पहले अब तक 4 बार 2 टेस्ट की सीरीज खेली गई। 3 बार भारत ने क्लीन स्वीप किया और एक बार 1-0 से सीरीज जीती। अभी 5वीं सीरीज जारी है। टीम इंडिया यदि यह मुकाबला जीत लेती है तो बांग्लादेश पर चौथी बार क्लीन स्वीप कर लेगी।

मैच जीतने पर WTC के पॉइंट्स टेबल में भारत के 58.92% पॉइंट्स हो जाएंगे। टीम इंडिया अभी दूसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया 76.92% पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर है। 54.54% पॉइंट्स के साथ साउथ अफ्रीका तीसरे नंबर पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *