एशियाड में भारत के 53 मेडल हुए:8वें दिन 3 गोल्ड,7 सिल्वर और 5 ब्राॅन्ज आए;एथलेटिक्स के हर इवेंट में भारत ने जीता पदक

Front-Page Sports

19वें एशियन गेम्स के 8वें दिन भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन रहा। रविवार को भारतीय खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 5 ब्राॅन्ज सहित कुल 15 मेडल जीते। इन मेडल के सहारे ओवरऑल मेडल टैली में भारत के 53 मेडल हो चुके हैं।

आज से एथलेटिक्स के मेडल इवेंट शुरू हुए। इसी के साथ भारत ने आज एथलेटिक्स के हर एक इवेंट में पोडियम फिनिश कर मेडल जीता। एथलेटिक्स में आज भारत ने 2 गोल्ड समेत कुल 9 मेडल जीते।

चीन के हांगझोउ में भारत ने शूटिंग के मेंस ट्रैप, 3000 मीटर स्टेपल चेज और शॉटपुट इवेंट में गोल्ड जीते। शूटर्स के बाद युवा एथलीट अविनाश साबले ने 3 हजार मीटर स्टेपलचेज इवेंट में गेम्स रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता। उन्होंने ईरान के हुसैनी (8 मिनट 22.79 सेकेंड) का रिकॉर्ड तोड़ा। इसके बाद तजिंदर पाल सिंह तूर ने शॉट पुट में इन गेम्स का गोल्ड हासिल किया। वे आखिरी प्रयास में नंबर-1 पोजिशन पर आए।

विमेंस डिस्कस थ्रो इवेंट में सीमा पुनिया ने ब्रॉन्ज, मेंस लॉन्ग जंप में मुरली श्रीशंकर ने सिल्वर, विमेंस 1500 मीटर इवेंट में हरमिलन बैंस ने सिल्वर, मेंस 1500 मीटर में अजय कुमार ने सिल्वर और जिन्सन जॉनसन ने ब्रॉन्ज हासिल किया। विमेंस 100 मीटर हर्डल्स में ज्योति ने सिल्वर जीता।

भारतीय टीम के मेंस फाइनल टीम इवेंट में चीन मे भारत को 5 मैच में 2-3 से हरा कर गोल्ड जीता। इसी के साथ भारत को सिल्वर से संतुष्ट रहना पड़ा।

बॉक्सिंग में निखत जरीन ने विमेंस 50 KG में ब्रॉन्ज जीता।

इधर, भारत और चीन के बीच बैडमिंटन मेंस टीम इवेंट का गोल्ड चीन के नाम रहा। भारत को 2-3 से हार मिली।

8वें दिन के मेडल

  • गोल्फ : अदिति ने सिल्वर जीता अदिति अशोक ने गोल्फ में दिन का पहला मेडल दिलाया। उन्होंने विमेंस इंडिविजुअल इवेंट में सिल्वर जीता। वह एशियन गेम्स में गोल्फ में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला भी हैं।
  • शूटिंग : 3 मेडल आए, कुल संख्या 22 पहुंची शूटिंग के इंडिविजुअल मेंस ट्रैप इवेंट में भारत के किनान चेनाई ने ब्रॉन्ज जीता। किनान ने 40 में से 32 स्कोर कर मेडल अपने नाम किया है। यह आज भारत का शूटिंग में तीसरा मेडल है। इससे पहले, शूटिंग के ट्रैप-50 मेंस टीम इवेंट में पृथ्वीराज टोंडाइमैन, जुरावर सिंह और किनान चेनाई की तिकड़ी ने गोल्ड जीता। जबकि विमेंस के ट्रैप इवेंट में मनीषा कीर, प्रीति रजक और राजेश्वरी कुमारी ने सिल्वर मेडल जीता।
  • बॉक्सिंग : सेमीफाइनल हारी निखत जरीन निखत जरीन बॉक्सिंग की विमेंस 50 KG वेट कैटेगरी का सेमीफाइनल मुकाबला हार गई हैं। उन्हें थाईलैंड की रस्कत सी ने हराया।
  • एथलेटिक्स 3000 मीटर स्टीपलचेज : अविनाश ने दिलाया गोल्ड अविनाश साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में गेल्ड मेडल जीता, उन्होंने शुरुआत से ही जिम्मेदारी संभाली और एशियन गेम्स रिकॉर्ड भी बनाया। साबले ने 8:19.53 के समय के साथ फिनिश किया। एशियन गेम्स 2023 में यह भारत का पहला ट्रैक एंड फील्ड गोल्ड था।
  • एथलेटिक्स : शॉट पुट में तजिंदरपाल सिंह तूर नंबर वन रहे, आखिरी प्रयास में 20.36 मीटर स्कोर किया भारतीय शॉट पुटर तजिंदरपाल सिंह तूर ने दिन का तीसरा और एथलेटिक्स का दूसरा गोल्ड दिलाया। उन्होंने 20.36 मीटर स्कोर के साथ सोना जीता। 5 प्रयासों तक तूर दूसरे नंबर पर थे। आखिरी प्रयास में उन्होंने पहला स्थान हासिल किया।
  • एथलेटिक्स : 1500 मीटर में हरमिलन बैंस ने सिल्वर दिलाया भारत के लिए विमेंस 1500 मीटर इवेंट में हरमिलन बैंस ने सिल्वर मेडल जीता। इस इवेंट में गेम्स रिकाॅर्ड भारत की ही सुनीता रानी के नाम है।
  • एथलेटिक्स : 1500 मीटर में अजय ने सिल्वर और जॉनसन ने ब्रॉन्ज दिलाया मेंस 1500 मीटर रेस में भारत के अजय कुमार (3:38.94 मिनट) दूसरे और जिन्सन जॉनसन (3:39.74 मिनट) तीसरे नंबर पर रहे। गोल्ड कतर के मोहम्मद अल्गारनी (3:38.35 मिनट) ने जीता।
  • एथलेटिक्स: मेंस लॉन्ग जंप में मुरली श्रीशंकर को सिल्वर मिला भारत के मुरली श्रीशंकर ने 8.19 मीटर के बेस्ट अटेंम्प्ट के साथ मेंस लॉन्ग जंप इवेंट में सिल्वर जीता। इससे पहले श्रीशंकर ने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर जीता था।
  • एथलेटिक्स : हेप्टाथलॉन में एक ब्रॉन्ज आए एथलेटिक्स के हेप्टाथलॉन इवेंट में भारत ने ब्रॉन्ज जीता। नंदिनी ने ब्रॉन्ज हासिल किया।
  • एथलेटिक्स : विमेंस डिस्कस थ्रो सीमा पुनिया ने ब्रॉन्ज दिलाया सीमा पुनिया ने एथलेटिक्स के विमेंस डिस्कस थ्रो इवेंट में ब्रॉन्ज हासिल किया। उन्होंने 58.62 मीटर के स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
  • एथलेटिक्स: विमेंस 100 मीटर हर्डल्स में सिल्वर ज्योति यार्राजी मे विमेंस 100 मीटर में सिल्वर मेडल जीता। ज्योति ने 12.91 सेकेंड्स में दौड़ पूरी की। चीन की यूई लिन ने 12.74 सेकेंड के समय के साथ गोल्ड जीता।
  • बैडमिंटन: भारत को मिला सिल्वर बैडमिंटन मेंस टीम इवेंट फाइनल में भारत ने 5 मैच में से पहले 2 मैच में 2-0 की बढ़त बनाई। इसके बाद टीम पिछड़ गई और 2-3 से मुकाबला हार गई। भारत के स्टार प्लेयर एचएस प्रणय चोट के कारण बाहर रहे।

अब डीटेल कवरेज…

बैडमिंटन : मेंस टीम इवेंट में भारत हारा, सिल्वर मिला
बैडमिंटन मेंस टीम इवेंट फाइनल का पहले मैच में लक्ष्य सेन ने यूकी शी को 2-1 से हराया। दूसरे मैच में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने 2-0 से मैच अपने नाम किया। दो मैच के बाद भारत 2-0 से लीड में था। इसके बाद तीसरे मैच में किदांबी श्रीकांत को ली शीफिंग ने 0-2 से हराया। चौथे मैच में ध्रुव-साई प्रतीक की जोड़ी को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। आखिरी में मिथुन मंजुनाथ सिंगल्स में लगातार 2 गेम में हारे मुकाबले में बराबरी के बाद आखिरी और निर्णायक मुकाबले में मिथुन मंजूनाथ चीन के होंगयांग वेंग से लगातार 2 गेम में हार गए।

शूटिंग: गोल्ड, सिल्वर और बॉन्ज
शूटिंग में आठवें दिन शूटिंग में तीन मेडल मिले। ट्रैप-50 मेंस टीम इवेंट में पृथ्वीराज टोंडाइमैन, जुरावर सिंह और किनान चेनाई की तिकड़ी ने 361 स्कोर के साथ गोल्ड जीता। इस इवेंट में कुवैत ने 359 स्कोर कर सिल्वर और चीन ने 354 स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

विमेंस के ट्रैप इवेंट में मनीषा कीर, प्रीति रजक और राजेश्वरी ने तिकड़ी ने 337 स्कोर कर भारत को सिल्वर दिलाया। इस इवेंट में चीन की टीम ने 357 के साथ गोल्ड और कजाकिस्तान की टीम ने 336 के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।

शूटिंग में दिन का तीसरा मेडल किनान ने दिलाया। शूटिंग इंडिविजुअल मेंस ट्रैप इवेंट में भारत के किनान चेनाई ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। किनान ने 40 में से 32 का स्कोर रखा। इस इवेंट में भारत के जुरावर सिंह पांचवे स्थान पर रहे।

विमेंस ट्रैप के इंडीविजुअल में मनीषा कीर छठे स्थान पर रहीं।

गोल्फ: विमेंस इंडिविजुअल में पहली बार मेडल मिला
अदिति अशोक ने गोल्फ के विमेंस इंडिविजुअल में भारत को मेडल दिलाया। उन्होंने 272 के साथ सिल्वर जीता। जबकि थाईलैंड की अर्पिचया युबोल ने 269 के साथ गोल्ड जीता। वहीं कोरिया की गोल्फर को ब्रॉन्ज मिला। अदिति एशियन गेम्स में गोल्फ में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला भी हैं।

बॉक्सिंग: मेडल पक्का करने के साथ ही ओलिंपिक कोटा
बॉक्सिंग के विमेंस 57 KG वेट कैटेगरी में परवीन ने क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान की बॉक्सर को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। इसके साथ ही मेडल पक्का कर लिया है और 2024 में होने वाले पेरिस ओलिंपिक गेम्स के लिए कोटा भी हासिल कर लिया।

बॉक्सिंग के विमेंस 60 KG वेट कैटेगरी में जैसमीन को हार का सामना करना पड़ा।

हॉकी: विमेंस मुकाबला ड्राॅ
विमेंस हॉकी में भारत और साउथ कोरिया के बीच पुल मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। कोरिया ने पहले क्वार्टर में गोल दागकर 1-0 की लीड हासिल कर ली थी, जिसे तीसरे क्वार्टर में भारत ने गोल कर 1-1- से बराबर किया। दोनों टीमों के बीच पॉइंट्स शेयर किए जाएंगे। इस ड्रॉ मैच के बाद भारत अपने ग्रुप में टॉप पर है। भारतीय टीम का आखिरी पुल मैच हॉन्गकॉन्ग से होगा।
कुराश: आदित्य धोपाकर हारे
कुराश में पुरुषों के 81 किलोवेट में आदित्य धोपाकर को अफगानिस्तान एस हसन बैकारा रसूली से 0-10 से हार का सामना करना पड़ा।

स्क्वॉश: डबल्स मुकाबले जीते
स्क्वॉश के मिक्स्ड डबल्स के पूल A मैच में भारत की दीपिका पल्लिकल और हरिंदर पाल सिंह की जोड़ी ने ने साउथ कोरिया को 2-0 से जीत हासिल की। वहीं पूल B के मैच में अनाहत और अभय सिंह ने फिलीपींस को 2-0 से हरा दिया। आज मेंस सिंगल्स और मिक्स्ड डबल्स के मुकाबले होगें।

मिक्स्ड डबल्स के पूल मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया है। अनाहत और अभय सिंह ने पाकिस्तान पर 2-0 से जीत हासिल की।

घुड़सवारी: मेडल की उम्मीद खत्म घुड़सवारी क्रॉस कंट्री इंडिविजुअल में मेजर अपूर्व दाभाड़े छठे, विकास कुमार 16वें स्थान पर रहे। वहीं भारतीय टीम पांचवें स्थान पर रही।

आर्चरी में क्वालिफिकेशन राउंड
रिकर्व और कंपाउंड दोनों श्रेणियों में इंडिविजुअल क्वालिफिकेशन राउंड के साथ आर्चरी आज से शुरू होंगी। भारत की टीम वर्ल्ड चैंपियन से लैस है। भारत से आर्चरी की अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी।