पोर्ट ऑफ स्पेन:-भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार नौवीं टेस्ट सीरीज जीत ली है। टीम ने मौजूदा सीरीज में 1-0 से अपने नाम की। सीरीज का दूसरा मुकाबला ड्रॉ रहा। वेस्टइंडीज ने भारत से आखिरी टेस्ट सीरीज 2002 में जीती थी।
पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए इस मुकाबले का पांचवां और आखिरी दिन बारिश के नाम रहा। दोपहर तक रुक-रुककर बारिश होती रही और एक भी बॉल नहीं डाली जा रही। ऐसे में मैच ड्रा कर दिया गया, चूंकि भारतीय टीम ने पहला मुकाबला पारी और 141 रनों से जीता था। इसलिए यह सीरीज टीम इंडिया के नाम रही।
रविवार को चौथे दिन वेस्टइंडीज को 365 रन का टारगेट मिला था और टीम ने स्टंप्स तक 2 विकेट पर 76 रन बना लिए थे।
टीम इंडिया अब 27 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।
भारत को बांटने पड़े 4 अंक
आखिरी दिन बारिश का सबसे ज्यादा नुकसान भारत को हुआ, क्योंकि टीम को 4 अंक वेस्टइंडीज के साथ साझा करने पड़े। यदि दिन का खेल होता, तो भारत के पास विंडीज को ऑल आउट कर पूरे 24 अंक मिलते।
पहले सेशन का खेल बारिश में धुला
आखिरी दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले सेशन का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका। यहां सुबह से तेज बारिश होती रही।
चौथे दिन का खेल : भारत ने दिया 365 रन का टारगेट, वेस्टइंडीज ने 76 पर दो विकेट गंवाए
रविवार को चौथे दिन भारत ने वेस्टइंडीज को 365 रन का टारगेट दिया था। जवाब में मेजबान टीम ने स्टंप्स तक 2 विकेट पर 76 रन बना लिए थे।
वेस्टइंडीज ने 229/5 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और टीम 255 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। भारत से मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट लिए।
दूसरे ही दिन टीम इंडिया ने भी अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी। टीम ने 24 ओवर में 2 विकेट पर 181 रन बनाए और अपनी पारी डिक्लेयर कर दी। वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी शुरू की और टीम ने 2 विकेट पर 76 रन बना लिए।
तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने 143 रन ही बनाए
वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन 86 रन पर एक विकेट के नुकसान से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने पूरे दिन बैटिंग की और 143 रन ही बनाए, उन्होंने 4 ही विकेट गंवाए। टीम से क्रैग ब्रेथवेट 75, कर्क मैकेंजी 32, जर्मेन ब्लैकवुड 20 और जोशुआ डा सिल्वा 10 रन बनाकर आउट हुए।
भारत से रवींद्र जडेजा 2 विकेट लिए। उनके अलावा मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और मुकेश कुमार को 1-1 विकेट मिले।
दूसरे दिन विराट ने लगाया 76वां शतक
दूसरे दिन टीम इंडिया 438 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। विराट कोहली ने टेस्ट करियर का 29वां और इंटरनेशनल करियर का 76वां शतक लगाया। उनके अलावा रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने भी फिफ्टी लगाई। जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पारी शुरू कर दी और 86 रन बना लिए। टीम का एक ही विकेट गिरा।
पहले दिन यशस्वी और रोहित के बीच सेंचुरी पार्टनरशिप
त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने उतरी वेस्टइंडीज को भारतीय ओपनर्स ने विकेट के लिए तरसा दिया। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने 139 रन की पार्टनरशिप की। यशस्वी 57 और रोहित 80 रन बनाकर आउट हुए