सात्विक-चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी स्विस ओपन के अंतिम चार में पहुंची

Front-Page Sports

नई दिल्ली:-भारतीय पुरुष युगल जोड़ी स्विस ओपन के खिताब से अब महज दो कदम दूर है। क्वार्टर फाइनल मुुकाबले में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने कड़े मुकाबले में डेनमार्क की जेपी बे और लासे मोल्हेडे की जोड़ी को शिकस्त देकर स्विस ओपन सुपर सीरीज 300 बैडमिंटन स्पर्धा के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। सात्विक-चिराग की जोड़ी ने शुक्रवार रात खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में महज 54 मिनट में 15-21, 21-11 और 21-14 से जीत हासिल की है। सात्विक और चिराग का की अब सेमीफाइनल में मलेशियाई पुरुष युगल जोड़ी ओंग यू सिन और टियो ई यी से होगी।

यहां बता दें कि भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन जैसे बड़े प्लेयर्स टूर्नामेंट की शुरुआत में बाहर हो गए थे। इसके बाद खिताब लाने की पूरी जिम्मेदारी अब भारतीय पुरुष युगल जोड़ी सात्विक और चिराग पर टिकी है। अब स्विस ओपन का खिताब सिर्फ दो जीत दूर है।

खराब शुरुआत के बाद जीता दूसरा गेम

क्वार्टर फाइनल मैच की बात करें सात्विक-चिराग की शुरुआत खराब रही। पहले गेम में एक समय भारतीय जोड़ी 15-16 से पिछड़ रही थी, लेकिन इसके बाद डेनमार्क की जोड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए 5 अंक बनाकर पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में सात्विक-चिराग ने इंटरवल तक 11-4 से बढ़त बना ली और फिर दूसरा गेम आसानी से जीत लिया।

अंत तक बरकरार रही तीसरे गेम में बढ़त

भारतीय जोड़ी ने तीसरे गेम में भी शानदार प्रदर्शन किया ओर हॉफ तक 11-7 से बढ़त बना ली। इसके बाद 7 अंक की बढ़त बनाते हुए उसे अंत तक बरकरार रखा और जीत हासिल की। इस तरह ये भारतीय जोड़ी अब सेमीफाइनल में पहुंच गई है। फैंस को पूरी उम्मीद है कि इस बार भारतीय जोड़ी स्विस ओपन का खिताब अपने नाम करेगी।