सीकर:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गांव का विकास होगा तो ही देश का विकास संभव हो सकेगा। यही कारण है कि केंद्र सरकार ने गांव में शहरों जैसी सुविधाएं देने का काम किया है। पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान के 55 ला किसानों को 12 सौ करोड़ रुपए किसान सम्मान निधि के तहत हस्तांतरित किए हैं और उनके खातों में पहुंच चुके हैं।
उन्होंने कहा कि सफलता तभी मिलती है जब सपने बड़े देखे जाते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को सत्ता यूरिया देने की गारंटी मोदी ने ही दी है। किसानों का खर्चा कम करने के लिए केंद्र विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रहा है। उन्होंने यूरिया का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों को मात्र ₹266 में कट्टा यूरिया का मिल रहा है । उन्होंने कहा कि वर्तमान में पाकिस्तान में ₹800 में, बांग्लादेश में ₹720 में, चीन में ₹21 में और अमेरिका में ₹ 3000 का खाद का कटा किसानों को मिलता है।
सीकर में गुरुवार को पीएम मोदी ने पांच मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन और 7 नए मेडिकल कॉलेज भवन का शिलान्यास के साथ ही किसान सम्मान निधि की किस्त भी जारी की। पीएम मोदी ने 6000 एपीओ केंद्र का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के हर हिस्से में एम्स और मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं वर्तमान में 700 मेडिकल कॉलेज खोले जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी पहले 10 मेडिकल कॉलेज से और अब बढ़कर 35 हो गए हैं। इन मेडिकल कॉलेजों में गरीब का बच्चा भी पढ़कर डॉक्टर बन सकेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने अब मेडिकल की पढ़ाई भी मातृभाषा में कराए जाने का निर्णय किया है और वह शुरू हो चुकी है उसी का परिणाम है कि गरीब का बच्चा भी डॉक्टर बनने की स्थिति में आ गया है। उन्होंने कहा कि आदिवासी ग्रामीण इलाकों में अच्छे स्कूलों के लिए केंद्र सरकार ने एकलव्य विद्यालय खोलने का काम किया है और राजस्थान में 6 एकलव्य विद्यालय आज खुले हैं उसे निश्चित तौर पर आदिवासियों के बच्चों को अच्छी पढ़ाई का साधन प्राप्त हो सकेगा।
पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वह उस दिन से पैरों की बीमारी के कारण बीमार चल रहे हैं 1 ग्राम इस कारण वे इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके उन्होंने उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान के विकास की गति को तेज करने के लिए यहां पर आधुनिक सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गत दिनों 2 नेशनल हाईवे राजस्थान को मिले इसके कारण यहां के पर्यटक को भी बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकेगी। पीएम मोदी ने खाटू श्याम का जिक्र करते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद से राजस्थान का विकास तेज गति से हो सकेगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्यमंत्री निवास से वर्चुअल तरीके से कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र, शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला, चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडावर और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।