जितेंद्र शर्मा
भारत के नंबर 1 एकल टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने मियामी ओपन टेनिस 1000 मास्टर्स में क्वालीफाइंग राउंड में जीत के साथ शुरुआत की है। कनाडा के गैब्रियल डायलो के साथ खेलते हुए नागल ने सीधे सेटों में 7-6(3), 6-2 से आसान जीत हासिल की।
नागल आज क्वालीफिकेशन के दूसरे और अंतिम राउंड में हांगकांग के कोलमैन वोंग के खिलाफ खेलेंगे। 2 सप्ताह पहले इंडियन वेल्स में अपना पहला टेनिस 1000 मास्टर्स खेलने वाले नागल का लक्ष्य जीत के साथ अपने दूसरे मास्टर्स स्तर के टूर्नामेंट में जगह बनाना होगा।
रोहन बोपन्ना डबल्स में भारतीय उम्मीदों का नेतृत्व करेंगे। मियामी में जीत के साथ बोपन्ना डबल्स में अपना WR 1 स्थान फिर से हासिल करने की कोशिश करेंगे।