मंत्री महेश जोशी का टिकट कटने के संकेत:जिलाध्यक्ष तिवाड़ी ने हवामहल से नामांकन भरा,कहा-मेरे पास हाईकमान का फोन आ गया

Jaipur Politics Rajasthan Rajasthan Elections 2023

जयपुर:-राजधानी जयपुर की हवामहल सीट से जलदाय मंत्री महेश जोशी का टिकट कटने के संकेत मिल गए हैं। हवामहल सीट से शहर कांग्रेस अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने आज नामांकन दाखिल करते हुए खुद को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी होने का दावा कर कहा कि मेरे पास हाईकमान से फोन आ गया है। हवामहल से कांग्रेस ने अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। कांग्रेस उम्मीदवारों की छठी सूची का अभी इंतजार है और जयपुर जिले में हवामहल और विद्याधर नगर से अभी टिकटों की घोषणा बाकी है। टिकटों की घोषणा से पहले हवामहल से आरआर तिवाड़ी और विद्याधर नगर से पिछली बार के उम्मीदवार सीताराम अग्रवाल ने नामांकन दाखिल कर दिया है। दोनों ही नेताओं ने हाईकमान की तरफ से फोन आने के बाद नामांकन करने का दावा किया है। नामांकन के बाद आरआर तिवाड़ी ने कहा- पार्टी की तरफ से अधिकृत प्रत्याशी मैं ही हूं। मेरे पास पार्टी की तरफ से 31 अक्टूबर को फोन आ गया था। महेशजी अभी दिल्ली में हैं।