Jodhpur : जोधपुर में भारत और फ्रांस की एयरफोर्स का संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू हो चुका है। 26 अक्टूबर से शुरू हुआ युद्धाभ्यास 12 नवंबर तक चलेगा। इस वॉर प्रैक्टिस के जरिए दोनों देशों की एयरफोर्स के पायलट्स एक-दूसरे के साथ अपने अनुभव साझा कर रहे हैं।
इस प्रैक्टिस में दोनों देशों के फाइटर प्लेन हवा से हवा में टारगेट को हिट करने और सबसे खास मिड एयर रीफ्यूलिंग, यानी हवा में ही एक प्लेन से दूसरे प्लेन में फ्यूल भरने की ट्रेनिंग ले रहे हैं। खास बात यह है कि 400kmph प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा में ही राफेल समेत 5 फाइटर प्लेन और प्रचंड हेलिकॉप्टर में फ्यूल भरा जा रहा है।
मिड एयर रीफ्यूलिंग के लिए तेल लेने व देने वाले दोनों विमान के पायलट्स के कौशल का परीक्षण होता है। पहले फाइटर जेट को एयर टैंकर की स्पीड के बराबर लाया जाता है। इसके बाद दोनों के बीच करीब सौ फीट की दूरी को मेंटेन किया जाता है। इसके बाद शुरू होती है तेल भरने की प्रक्रिया। इस दौरान दोनों विमान के पायलट लगातार एक-दूसरे के कॉन्टैक्ट में भी रहते हैं।