अजमेर:-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई राहत कैंप प्रदेश में बिपरजायँ तूफान से हुई तबाही के बाद बुधवार से महंगाई राहत केम्प फिर से शुरू हुए। इन कैंपों में लाभार्थी बढ़ चढ़कर रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। बुधवार को महंगाई राहत कैम्पों के अर्न्तगत विभिन्न योजनाओं के तहत 2,006 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी किए गए और 1138 परिवार लाभांवित हुए।
विभिन्न योजनाओं में जारी किए मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड
बुधवार को अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 77 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 399 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 399 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 01 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के लिए 981 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। इन्द्रा गांधी गैस सिलेंडर योजना के लिए 17 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 26 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 75 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 02 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 29 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया।
सरकार की योजनाएं आमजन के लिए
टीटी कालेज परिसर में स्थाई महगाईं राहत केम्प प्रभारी दिलबाग मोहम्मद , भूपेन्द्र सोनी ने बताया कि आमजन को मंहगाई राहत केम्पों से बहुत आर्थिक राहत मिलेगी उन्होंने बताया कि टाटा पावर बिजली विभाग से जिन उपभोक्ताओं के पास फोन पर एसएमएस द्वारा मैसेज किये जा रहे कि वह वापस महंगाई राहत शिविरो में जाकर बिजली के बिल का इन्द्राज सही करवाये। जिन्हे निशुल्क बिजली योजना के बिलों का गारन्टी कार्ड महगाई राहत केम्पों द्वारा जारी किया गया था त्रुटिवश उन्हे वापस निशुल्क बिजली योजना में फ्री छुट के गारन्टी कार्ड उपलब्ध करवाये जा रहे है।
इंद्रा कॉलोनी निवासी पिंकी शर्मा का मानना है कि राज्य सरकार की योजनाएं आमजन के लिए हैं, सभी को इनका लाभ लेना चाहिए। राज्य सरकार ने महंगाई राहत शिविर आयोजित कर गरीब परिवारों को राहत प्रदान करने का काम किया है। उन्हें शिविर में छह योजनाओं का लाभ मिला। प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना कृषि, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी किए गए हैं।
स्थाई कैंप: नगर निगम की ओर से स्थाई कैंप आयोजित किए जा रहे हैं प्रमुख रूप से हरीभाऊ उपाध्याय नगर सामुदायिक भवन, सुभाष उद्यान के सामने प्राइवेट बस स्टैंड, गांधी भवन, धोला भाटा स्थित सामुदायिक भवन, कलेक्ट्रेट परिसर, जयपुर रोड स्थित टीटी कॉलेज, चंद्रवरदाई खेल स्टेडियम, भगवान गंज स्थित पृथ्वीराज नगर सामुदायिक भवन, आदर्श नगर स्थित गांधी पार्क, जोन्स गंज गाड़ी मालियान पशु चिकित्सालय, सुखाड़िया उद्यान गुर्जर धरती, भागचंद सोनी नगर स्थित सामुदायिक भवन, दरगाह बाजार स्थित मोती कटला चौक, ट्राम्बे स्टेशन माली मोहल्ला स्थित सामुदायिक भवन, पंचशील नगर स्थित महात्मा पार्क, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रातीडांग, पुलिस लाइन सामुदायिक भवन पीडब्ल्यूडी क्वार्टर्स के पास, शिव मंदिर भजन गंज, केशव नगर सामुदायिक भवन और नगर निगम परिसर में स्थाई कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।