जयपुर:-ग्रेटर नगर निगम में 563 डेयरी बूथ आवंटन के लिए साक्षात्कार गुरुवार से शुरू होंगे। इसके लिए 19905 लोगों ने आवेदन किया था और उसमें से 11235 फाइनल हुए। 2255 को सत्यापन के लिए बुलाया गया इसमें से 1835 लोगों का कोई एक साक्षात्कार के लिए सही पाया गया है।
4 गुना लोगों को बुलाया गया है इसमें सामान्य वर्ग के 840, एक्स सर्विसमैन 245, सामान्य फीमेल 374, विशेष योग्यजन 85,एससी फीमेल 67, एससी 155, एसटी फीमेल 22 एसटी 49 लोगों का चयन किया है। ग्रेटर नगर निगम ने साक्षात्कार के लिए 10-10 अंकों के 5 सवाल का पेपर तैयार किया है। डेयरी बूथ के संचालन के संबंध में और कुछ व्यावहारिक प्रश्न भी पूछे जाएंगे। 3-3 अधिकारियों के 2 पैनल तैयार किए हैं। यह पैनल ही इंटरव्यू के माध्यम से आवंटन के लिए चयन करेगा।