Live : इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022 की शुरुआत, मुख्यमंत्री गहलोत ने किया उद्घाटन ,उद्योग जगत के दिग्गज कर रहे शिरकत, गहलोत कर रहे NRR Conclave को सम्बोधित

Business Front-Page Jaipur Politics Rajasthan

Jaipur :  इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022 की शुरुआत आज जयपुर के JECC सीतापुरा में हुई है यह कार्यक्रम आज एऔर कल चलेगा। समिट से पहले इन्वेस्टर आउटरीच प्रोग्राम के तहत 10.44 लाख करोड़ के इन्वेस्टमेंट प्रपोजल साइन हो चुके हैं।

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है। देश के बड़े-बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट राजस्थान में इन्वेस्ट करने जा रहे हैं। इनमें अंबानी-अडानी, लक्ष्मीनिवास मित्तल, बिरला, बजाज जैसे मशहूर उद्योगपति भी शामिल हैं। इससे 11 लाख लोगों के लिए रोजगार का रास्ता खुलेगा। 10 लाख करोड़ रुपए का तो प्रपोजल सबमिट हो चुका है।

राजस्थान में अडानी और अंबानी एनर्जी सेक्टर में इन्वेस्टमेंट करेंगे। इसमें अंबानी-अडानी समेत आर्सेलर मित्तल, बिरला, बजाज, अनिल अग्रवाल समेत देश के मशहूर इंडस्ट्रियलिस्ट हिस्सा लेंगे। समिट में 3000 से ज्यादा इंडस्ट्रियलिस्ट, बिजनेसमैन हिस्सा लेंगे। ऑफलाइन और ऑनलाइन समिट में हिस्सा लेने वालों की संख्या 9 हजार तक रहेगी।

40 प्रतिशत इन्वेस्टमेंट प्रपोजल धरातल पर
40 प्रतिशत इन्वेस्टमेंट प्रपोजल धरातल पर आ चुके हैं, जो प्रोसेस में हैं। CM गहलोत समिट के दौरान कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान में इन्वेस्टमेंट प्रपोजल से 2 लाख 10 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल चुका है। इसके अलावा इन्वेस्ट राजस्थान के सभी प्रपोजल धरातल पर आने पर 9 लाख 50 हजार से ज्यादा रोजगार क्रिएट होंगे। CM गहलोत ने तीन दिन पहले प्रदेश में 1.42 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के इन्वेस्टमेंट के प्रमोशन के लिए 32 प्रोजेक्ट्स को कस्टमाइज्ड पैकेज की मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन्वेस्ट राजस्थान समिट का उद्घाटन क्या । उद्योग मंत्री शकुंतला रावत भी इस दौरान मौजूद रहीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *