जयपुर में 7-8 अक्टूबर को होने वाले इन्वेस्ट सम्मिट से पहले आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें
मंत्री शकुंतला रावत व CS ऊषा शर्मा
कुलदीप रांका व वीनू गुप्ता भी मौजूद रहे ।
क्या क्या कहा मुख्यमंत्री गहलोत ने –
CM गहलोत ने कहा-‘कई बार मजाक बन जाता’
‘लेकिन हमने आयोजन से पहले ही MOU किये’
‘गुजरात वायब्रेंट में 15-20 फीसदी ही सफल हुए’
‘हमारी सोच है कि हमारी नीतियों का लाभ मिले’
‘वन स्टॉप शॉप की हमने बड़ी पहल की है’
‘MSME एक्ट के लाभ भी छोटे उद्योगों को मिलेगा’
‘कई प्रोजेक्ट्स तो इम्प्लीमेंट हो गया है’
‘इस बार हमने पहले से तैयारी की है’
-‘2 दिन के समिट में एक्सपर्ट को बुलाया जा रहा’
‘अब पहले जैसा राजस्थान नहीं है’
‘अब राजस्थान विकसित हो रहा है’
‘रीको क्षेत्र खोले जा रहे है जगह जगह’
‘8 अक्टूबर को MSME कॉन्क्लेव होगा’
’51 प्रोजेक्ट्स के शिलान्यास व उद्घाटन होंगे’
जयपुर में राज्य स्तरीय हस्तशिल्प म्यूजियम बनेगा’
‘120 नए रीको क्षेत्र बनाये जाएंगे’
‘राजस्थान में निवेश आएगा तो रोजगार बढ़ेगा’
‘कई राज्यों की इन्वेस्टमेंट समिट की हमने स्टडी की’
‘सामाजिक सुरक्षा मेरा मुख्य ध्येय है’
‘जब भी मुझ पर या सरकार पर संकट आता’
‘..तो मीडिया मुझे बख्शता नहीं है’
‘ऐसे तो प्यार दिखाते लेकिन फिर उलटी सीधी खबर आती’
‘पता नहीं क्यों “कुचमाद” कर दी जाती है’
अडानी से MOU करने के सवाल पर बोले
कहा-‘जो भी निवेशक नियम कायदे से आएंगे उनका स्वागत है’
-‘राजनीति में कई गुना भाग होते’
‘जो दिखता है होता नहीं, जो होता है दिखता नहीं’