बारिश के कारण IPL फाइनल टला:टॉस तक नहीं हो सका,अब सोमवार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा मुकाबला

Front-Page Sports TATA IPL - 2023

अहमदाबाद:-गुजरात और चेन्नई के बीच होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला तेज बारिश होने के कारण नहीं खेला जा सका। रविवार को अहमदाबाद में शाम से ही शुरू हुई लगातार होती रही, इस कारण मैच रिजर्व डे पर शिफ्ट किया गया। अब कल रात 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा, लेकिन सोमवार को भी अहमदाबाद में तेज बारिश की आशंका है।

अगर बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो ट्रॉफी किसे मिलेगी इस पर कुछ भी नहीं कहा गया, लेकिन ICC टूर्नामेंट के फाइनल रद्द होने पर ट्रॉफी शेयर की जाती है। ऐसे में IPL फाइनल रद्द होने पर भी ट्रॉफी शेयर की जा सकती है या फिर पॉइंट्स टेबल में टॉप करने वाली गुजरात को भी चैंपियन घोषित किया जा सकता है।

अब फोटोज में देखिए मैच से पहले का हाल….

रायडू ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- ‘यह मेरा आखिरी IPL मैच’
CSK के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अंबाती रायडू ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि यह उनका IPL में आखिरी मुकाबला होगा।

रायडू ने मौजूदा सीजन के 15 मुकाबलों में 132.38 के स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए। ओवरऑल IPL में रायडू ने 203 मुकाबलों में 127.29 के स्ट्राइक रेट से 4329 रन बनाए हैं। उनके नाम 1 शतक और 22 अर्धशतक हैं।

गुजरात पर टाइटल डिफेंड करने का दबाव
पिछले IPL सीजन में लखनऊ और गुजरात की 2 नई टीमें जोड़ी गईं। दोनों ही प्लेऑफ में पहुंचीं, लेकिन गुजरात ने टाइटल जीतकर सभी को चौंका दिया। इस बार भी टीम लगभग उन्हीं खिलाड़ियों के साथ टूर्नामेंट में उतरी। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात पर टाइटल डिफेंड करने का दबाव होगा। टीम इस सीजन में अब तक (लीग स्टेज और प्लेऑफ) कुल 16 मैच खेली है, जिसमें उसे 11 में जीत मिली है और पांच में हार मिली है।

चेन्नई के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी डेविड मिलर, राशिद खान, नूर अहमद और जोशुआ लिटिल हो सकते हैं। इनके अलावा मोहम्मद शमी, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं।

तीन शतक और 851 रन बना चुके गिल के बल्ले पर अंकुश लगाना धोनी की सीएसके के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी। मोहम्मद शमी (28 विकेट), राशिद खान (27 विकेट) और मोहित शर्मा (24 विकेट) ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है। वहीं बल्लेबाजी में गिल के अलावा पंड्या ने 325 रन बनाए हैं।