ईरान का इजराइल पर 300 मिसाइलों-ड्रोन से हमला:अमेरिका बोला-जवाबी हमले में साथ नहीं देंगे;इजराइल में भारतीयों के लिए नई एडवाइजरी जारी

Breaking-News Front-Page International

तेहरान/तेल अवीव:-ईरान की सेना ने शनिवार देर रात 3 बजे (भारतीय समय के मुताबिक) इजराइल पर करीब 300 ड्रोन और मिसाइल से अटैक किया है। इजराइली सेना ने इस हमले की जानकारी दी। अमेरिकी सेना ने कुछ ड्रोन मार गिराए। वहीं, इजराइल के आयरन डोम ने ईरान की तरफ से दागी गईं मिसाइलों को रोका।

टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, इजराइल के नेवातिम एयरफोर्स बेस को कुछ नुकसान पहुंचा है। हमले की वजह से मची भगदड़ में 12 लोग घायल हो गए। इजराइली चैनल 12 ने बताया कि ईरान ने ड्रोन हमला किया है। कुछ ड्रोन्स को सीरिया और जॉर्डन में भी मार गिराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान ने इजराइल पर इस हमले को ‘ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस’ नाम दिया। दरअसल, 1 अप्रैल को इजराइल ने सीरिया में ईरानी एम्बेसी के पास एयरस्ट्राइक की थी। इसमें ईरान के दो टॉप आर्मी कमांडर्स समेत 13 लोग मारे गए थे। इसके बाद ईरान ने बदला लेने के लिए इजराइल पर अटैक करने की धमकी दी थी।

ईरान-इजराइल के लिए फ्लाइट्स बंद कर सकता है भारत
ईरान-इजराइल में तनाव को देखते हुए भारत की एयरलाइन्स तेल अवीव के लिए अपने फ्लाइट्स बंद कर सकती हैं। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, इसे लेकर जल्द ही आधिकारिक घोषणा हो सकती है।

इससे पहले शनिवार को इजराइल में ऑपरेट होने वाली भारत की 2 प्रमुख एयरलाइन्स एयर इंडिया और विस्तारा ने ईरान के एयरस्पेस को इस्तेमाल न करने की घोषणा की थी।

ईरान की संसद में ‘डेथ टू इजराइल’ के नारे लगे
इजराइल पर हमले के बाद रविवार सुबह ईरान की संसद बुलाई गई। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, कार्यवाही शुरू होते ही सांसदों ने ‘डेथ टू इजराइल’, ‘डेथ टू अमेरिका के नारे लगाए’। इजराइल पर हमला करने के लिए ईरानी सांसद सरकार को धन्यवाद कहते भी दिखे।

ईरान का दावा- हमले से इजराइल को 836 करोड़ का नुकसान
ईरान के स्टेट मीडिया IRNA ने दावा किया है कि हमले की वजह से ईरान को करीब 836 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचा है। लेबनान के मीडिया अल-मायादीन TV के मुताबिक, ईरान के हमलों से ज्यादातर नुकसान मिसाइल डिफेंस सिस्टम को पहुंचा।

कई मिसाइलें अराद शहर में जाकर गिरीं। कुछ मिसाइलें अल-फाहम शहर पर भी दागी गईं। इससे वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।

ईरान बोला- अमेरिका ने जवाबी हमले में इजराइल का साथ दिया तो US बेस पर हमला करेंगे
ईरानी सेना ने अमेरिका को धमकी दी है कि अगर उन्होंने काउंटर अटैक में इजराइल का साथ दिया तो अगला हमला अमेरिकी बेस पर होगा। ईरान की सेना के कमांडर मोहम्मद बघेरी से स्टेट TV से कहा, “अगर इजराइल ने हमला किया तो हम आज से भी बड़ा करेंगे।”

इजराइल में रह रहे भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
ईरानी हमले के बाद इजराइल में मौजूद भारतीय एंबेसी ने एडवाइजरी जारी की है। इजराइल में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों को शांति बनाए रखने और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है।

दूतावास ने कहा, “हम क्षेत्र में तनाव पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। हमारे अधिकारी ईरान की अथॉरिटी और भारतीय समुदाय के संपर्क है। उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।” इसके अलावा भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल आईडी भी जारी की।

घायल बच्ची के पिता बोले- घर पर गिरा बम का एक हिस्सा
ईरानी हमले में घायल हुई 7 साल की बेटी के पिता ने कहा, “हम अपने घर में सो रहे थे। तभी देर रात बम का एक हिस्सा हमारे घर पर गिरा। इससे बेटी घायल हो गई। हम उसे तुरंत सोरोका अस्पताल लेकर गए हैं।”

टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, ईरानी हमले को इंटरसेप्ट करते वक्त बैलिस्टिक मिसाइल का श्रैप्नेल बेदोउन शहर में गिरा था।
इजराइली मंत्री की मांग- ईरान को बड़े हमले से जवाब दें
इजराइल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतमार बेन-गेविर ने भी हमले के वक्त मिलिट्री की सूझबूझ और डिफेंस की तारीफ की है। उन्होंने ईरान को बड़े अटैक के जरिए जवाब देने की मांग की है।

हमले के 7 घंटे बाद इजराइल ने एयरस्पेस खोला
ईरान के हमलों के करीब 7 घंटे बाद इजराइल ने भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे अपना एयरस्पेस दोबारा खोल दिया है। इजराइल की एयरफोर्स अथॉरिटी ने इसकी जानकारी दी।

टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, ईरान के हमले की वजह से तेल अवीव में फ्लाइट शेड्यूल पर असर पड़ने की आशंका है। सभी यात्रियों को घर से निकलने से पहले ट्रैवल टाइम चेक करने की सलाह दी गई है।

इजराइल बोला- 99% ड्रोन-मिसाइलें मार गिराईं, ईरान फेल हो गया
इजराइली सेना IDF के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा, “हमने ईरान के 99% ड्रोन-मिसाइलों को रोक दिया। ईरान ने नेगेव डेजेर्ट में नेवातिम एयरफोर्स बेस को टारगेट किया। हमले में इस कुछ नुकसान पहुंचा है। ईरान ने सोचा था कि वह इजराइली बेस को तबाह कर देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ईरान फेल हो गया।”

इजराइल में हमले के वक्त भगदड़ मची, 12 लोग घायल
न्यूयॉर्क टाइम्स ने इजराइली अस्पताल के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि ईरान के हमले के बाद 12 लोगों को सोरोका मेडिकल सेंटर पहुंचाया गया। इनमें एक 7 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल थी।

इसके अलावा भगदड़ की वजह से करीब 8 लोगों को हल्की चोट आई थी। वहीं 3 लोगों को हमले के बाद एंक्जाइटी की वजह से अस्पताल पहुंचाया गया।

ईरान बोला- इजराइल ने जवाबी हमला किया तो बड़ा अटैक करेंगे
UN में मौजूद ईरान के एम्बेसडर आमिर सईद ने कहा, “ईरान को अपनी रक्षा करने का पूरा हक है। हमने ईरानी दूतावास पर हमले के जवाब में इजराइल पर अटैक किया। अब अगर इजराइल ने जवाबी हमला किया तो हम इसका और मजबूत से जवाब देंगे।”

नेतन्याहू बोले- हमने ईरानी हमलों को रोका, साथ मिलकर जीतेंगे
इजराइल पर ईरान के हमले के बाद PM नेतन्याहू का पहला बयान सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इजराइली PM ने लिखा, “हमने ईरानी ड्रोन्स-मिसाइलों को रोक दिया। हमलों को ब्लॉक कर दिया। हम साथ मिलकर जीत हासिल करेंगे।”

चीन बोला- दोनों पक्ष शांति से काम लें, गाजा में सीजफायर हो
ईरान के हमले पर चीन का भी बयान सामने आया है। चीन के विदेश मंत्रालय ने तनाव बढ़ने पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कहा, “गाजा में जंग आगे बढ़ रही है। इसे रोकने के लिए तुरंत सीजफायर की जरूरतहै। दोनों पक्षों को शांति से काम लेना चाहिए जिससे टकराव को रोका जा सके।”

अमेरिका ने 70 ड्रोन्स और 3 बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्ट कीं
इजराइल पर हमले के वक्त अमेरिका ने ईरान के 70 ड्रोन्स और 3 बैलिस्टिक मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया। CNN ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से इसकी जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी वॉरशिप ने मे भूमध्य सागर (मेडिटेरनियन सी) के ऊपर बैलिस्टिक मिसाइलों को रोक दिया।

इसके अलावा अमेरिका के फाइटर जेट भी ईरानी हमले को रोकते दिखे। CNN के मुताबिक, भूमध्य सागर में अमेरिकी नेवी के 2 वॉरशिप तैनात हैं।

काउंटर अटैक में इजराइल का साथ नहीं देगा अमेरिका

CNN के मुताबिक, नेतन्याहू से फोन पर बात करते हुए बाइडेन ने कहा है कि अगर इजराइल ने ईरान पर जवाबी कार्रवाई की तो अमेरिका इसमें उनका साथ नहीं देगा। एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन ने कहा है कि इजराइल ने अगर ईरान पर हमला किया तो अमेरिका इसका विरोध करेगा।

G7 देशों के साथ बैठक करेंगे बाइडेन
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, बाइडेन आज G7 लीडर्स के साथ बैठक करेंगे। इसमें ईरान के हमलों के खिलाफ डिप्लोमैटिक प्रतिक्रिया पर चर्चा की जाएगी।

बाइडेन बोले- अमेरिका को बड़े टकराव की तरफ खींच रहे नेतन्याहू
टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने चिंता जताई है कि इजराइली PM नेतन्याहू अमेरिका को बड़े संघर्ष में खींच रहे हैं। NBC न्यूज से बात करते हुए अमेरिका के तीन सीनियर अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इजराइल जल्दबाजी में कार्रवाई कर सकता है।

अमेरिका के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया कि इजराइल ने गाजा में जिस तरह एक्शन लिया उसे देखते हुए व्हाइट हाउस इजराइल के अगले कदम को लेकर चिंतित है।

ईरान ने भारत आ रहे जहाज पर कब्जा किया था, इस पर 17 भारतीय मौजूद
ईरान ने शनिवार (13 अप्रैल) को ओमान की खाड़ी में मौजूद स्ट्रेट ऑफ होर्मुज में इजराइल से जुड़े एक जहाज पर कब्जा कर लिया था। ईरानी कमांडोज हेलिकॉप्टर से जहाज पर उतरे थे। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, यह जहाज भारत आ रहा था और इस पर भारत के 17 नागरिक सवार थे।

कब्जे में लिए गए जहाज पर पुर्तगाल का झंडा लगा था। ये जहाज लंदन बेस्ड जोडिएक मैरिटाइम कंपनी का है। इस कंपनी में इजराइली अरबपति इयाल ओफेर की भी हिस्सेदारी है। पहले मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था की जहाज का क्रू फिलीपींस का है।

सूत्रों ने बताया था कि भारत इस घटना को लेकर डिप्लोमैटिक चैनल्स के जरिए ईरान के संपर्क में हैं। सिक्योरिटी सिचुएशन को देखते हुए भारतीयों को छुड़ाने की कोशिश की जा रही है।

तुर्किये बोला- ईरान के खिलाफ अपना एयरस्पेस इस्तेमाल नहीं होने देंगे
तनाव के बीच नाटो मेंबर तुर्किये ने कहा है कि वो ईरान के खिलाफ अपने एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं होने देगा।

भारत बोला- तनाव खत्म कर शांति से निकालें मसले का हल
इजराइल पर ईरान के हमले को लेकर भारत के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है। मंत्रालय ने कहा, “ईरान-इजराइल के बीच बढ़ता विवाद क्षेत्र की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है। हम तुरंत तनाव खत्म करने और हिंसा को रोकने की अपील करते हैं। दोनों देशों को कूटनीति से विवाद सुलझाना चाहिए।”

विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम मामले पर नजर बनाए हुए हैं। दोनों देशों में मौजूद हमारी एंबेसी वहां रह रहे भारतीय नागरिकों से संपर्क में हैं। क्षेत्र में शांति बनाए रखना सबसे ज्यादा जरूरी है।

रिपोर्ट- इराक-यमन से भी दागी गईं मिसाइलें-ड्रोन
न्यूयॉर्क टाइम्स ने इजराइल के 2 अधिकारियों के हवाले से बताया कि ईरान ने 185 ड्रोन्स और 36 क्रूज मिसाइलों से हमला किया। इनमें से ज्यादातर को ईरान से ही लॉन्च किया गया था। जबकि कुछ इराक और यमन से फायर हुए थे। इसके अलावा ईरान ने जमीन से जमीन पर हमला करने वाली 110 मिसाइलें भी दागीं।

ईरान का हमले होते ही इजराइल में अफरा-तफरी मच गई थी। लोग बॉम्ब शेल्टरों की तरफ भागते नजर आए थे।

ईरान-इजराइल के साथ भारत का 1.1 लाख करोड़ का कारोबार
दोनों देशों से भारत का बीते साल करीब 1.1 लाख करोड़ का कारोबार हुआ था। इनमें से ईरान के साथ 20,800 करोड़ का कारोबार शामिल है। भारत चाय, कॉफी और चीनी ईरान भेजता है।

इन्हें मिलाकर पिछले साल ईरान को करीब 15,300 करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट किया। वहीं ईरान से भारत ने पेट्रोलियम कोक, नट्स और एसाइक्लिक एल्कोहल समेत अन्य चीजों का 5500 करोड़ रुपए का सामान इम्पोर्ट किया।

ईरान के चाबहार पोर्ट और इससे लगे चाबहार स्पेशल इंडस्ट्रियल जोन में भी भारत साझेदार है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2023 में इजराइल के साथ भारत ने करीब 89 हजार करोड़ रुपए का कारोबार किया था।

इसमें करीब 70 हजार करोड़ का निर्यात शामिल है। इसके अलावा दोनों देशों में भारतीय बड़ी संख्या में रहते हैं। ईरान में लगभग 4000 भारतीय रहते हैं। वहीं, इजराइल में 18500 प्रवासी भारतीय रहते हैं। संघर्ष की स्थिति में इन्हें निकालने की तैयारी की जा रही है।

इजराइल बोला- सहयोगी देशों की सलाह पर करेंगे जवाबी कार्रवाई
न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक सीनियर अमेरिकी अधिकारी के हवाले से कहा है कि ईरान पर इजराइल का जवाबी हमला उसके सहयोगी देशों की सलाह पर होगा। नेतन्याहू ने वॉर कैबिनेट के साथ मीटिंग खत्म कर ली है।

ईरान के गैस स्टेशन पर भीड़; सरकार बोली- फ्यूल की कमी नहीं होगी
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक इजराइल पर हमले के बाद ईरान में देर रात गैस स्टेशन पर लोगों की भीड़ लग गई। ईरान के तेल मंत्रालय ने आश्वासन दिया है कि लोगों के लिए फ्यूल की कोई कमी नहीं होगी। उन्हें टैंक भरकर रखने की जरूरत नहीं है।

ईरान ने UN को लेटर लिखा- हम मामले को और नहीं खींचना चाहते
इजराइल पर हमले के बाद ईरान ने UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस को लेटर लिखा है। ईरान ने कहा है कि वो मामले को और आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं। तेहरान ने कहा है कि उनका हमला सेल्फ डिफेंस में किया गया था। ईरान ने अपने हमले को जायज ठहराते हुए UN चार्टर के आर्टिकल 51 का हवाला दिया है। ये किसी भी देश को सेल्फ डिफेंस के लिए हमले की इजाजत देता है।

इजराइल पर हमले के बाद ईरान में जश्न
ईरान की राजधानी तेहरान में सरकार के समर्थकों ने इजराइल पर हमले के बाद जश्न मनाया। समर्थक देर रात फिलिस्तीन स्क्वायर और तेहरान यूनिवर्सिटी के सामने इकट्ठा हुए। इस दौरान लोगों ने आतिशबाजी के साथ ‘डेथ टू इजराइल’ के नारे लगाए। उन्होंने ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के चीफ कमांडर की तारीफ की।

जॉर्डन बोला- ईरानी एयरक्राफ्ट हमारे एयरस्पेस में आया तो मार गिराएंगे
जॉर्डन ने कहा, “इजराइल पर हमले के बीच अगर ईरान का कोई भी एयरक्राफ्ट हमारे एयरस्पेस में आया तो यह हमारी हवाई सीमा का उल्लंघन होगा। हम उस एयरक्राफ्ट को तुरंत मार गिराएंगे।”

ब्रिटेन ने मिडिल ईस्ट भेजे एयरफोर्स जेट और फ्यूल टैंकर
ईरान के हमलों को देखते हुए ब्रिटेन ने अपने कई एयरफोर्स जेट और एयर फ्यूलिंग टैंकर मिडिल ईस्ट की तरफ भेजे हैं। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा, “हम क्षेत्र में मौजूद अपने मिशन की रक्षा करेंगे।”

बाइडेन बोले- हम इजराइल की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोशल मीडिया X पर लिखा, “इजराइल पर ईरान के अटैक को लेकर मैंने अभी-अभी अपनी नेशनल सिक्योरिटी टीम से मुलाकात की। ईरान से खतरों के खिलाफ हम इजराइल की मदद करते रहेंगे।”

सऊदी बोला- दोनों देश विवाद को और न बढ़ाएं
सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने ईरान के हमले को लेकर चिंता जताई है। मंत्रालय ने कहा, “UNSC के ऊपर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति और सिक्योरिटी बनाए रखने की जिम्मेदारी है। दोनों देशों को विवाद न बढ़ाने पर फोकस करना चाहिए। अगर मामला और बिगड़ा तो इसके गंभीर नतीजे होंगे।”

इजराइल में स्कूल-कॉलेज बंद, भीड़ जुटने और जनसभाओं पर रोक
IDF की होम फ्रंट कमांड ने कहा है कि इजराइली नागरिकों को अब शेल्टरों (सुरक्षा के लिए बनाए गए कमरे) में रुकने की जरूरत नहीं है। इजराइल में पब्लिक गैदरिंग पर रोक लगा दी है। इसके अलावा स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं।

इजराइल ने UNSC की मीटिंग बुलाने की मांग की
संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत गिलाद एर्दान ने कहा- मैंने आज रात सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को एक लेटर भेजा। मैंने परिषद की तत्काल बैठक बुलाने की मांग की जिसमें इजराइल पर ईरान के हमले की निंदा की जाए।

ईरान का हमला विश्व शांति और सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण खतरा है और मैं उम्मीद करता हूं कि सुरक्षा परिषद हर तरह से ईरान के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

इस वक्त UNSC की अध्यक्षता कर रहे माल्टा ने कहा है कि रात 11 बजे (भारतीय समयानुसार रविवार देर रात 1:30 बजे) UNSC की मीटिंग होगी।

ईरान बोला- मामला सेटल हुआ
इजराइल पर अटैक के बाद सीरिया में ईरान के कॉन्सुलेट ने कहा है कि अब मामले को सेटल समझा जाए।

वहीं ईरान के सुप्रीम लीडर खुमैनी ने ट्वीट कर कहा लिखा कि जायनिस्ट सत्ताधारियों को सजा मिलेगी।

ईरान पर अब नेतन्याहू की वॉर कैबिनेट लेगी फैसला
ईरान के हमले पर कैसे पलटवार करना है इस पर फैसला लेने के लिए इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वॉर कैबिनेट की बैठक बुलाई है।

UN चीफ ने ईरानी हमले की निंदा की
UN के चीफ एंटोनियो गुटेरेस ने ईरान की तरफ से किए गए पलटवार की निंदा की है। उन्होंने ईरान से तुरंत हमले रोकने की मांग की है।

ईरान की तरफ से दागीं गई मिसाइलों को आयरन डोम ने इंटरसेप्ट किया
ईरान की तरफ से दागी गई मिसाइलों को रोकने के लिए इजराइल ने डोम एयर डिफेंस मिसाइलें लॉन्च कीं।

इजराइल के रक्षा मंत्री ने अमेरिका फोन लगाया
ईरान की तरफ से हुए हमले के बाद इजराइल के डिफेंस मिनिस्टर योव गालैंट ने अमेरिकी रक्षा मंत्री को फोन किया है। गालैंट ने पलटवार को लेकर अमेरिका को जानकारी दी है।