जयपुर:-सांगानेर से भाजपा विधायक डॉ. अशोक लाहोटी ने कहा कि डेयरी बूथ आवंटन के लिए बेरोजगार, विधवा, विकलांग, भूतपूर्वक सैनिक, परित्यागिता, सहित गरीब और मध्यमवर्गीय के जरूरतमंद लोग आवेदन करते हैं। बडी खेद की बात हैं कि ऐसे जरूरतमंद आवेदनो में भी राज्य सरकार के ईशारों पर अधिकारियों के द्वारा अनियमितता की जा रही हैं।
भाजपा विधायक डॉ.लाहोटी ने कहां कि डेयरी बूथ आवंटन के लिए डीएलबी द्वारा पूर्व निर्धारित लोकेशन के लिए आवेदन मांगे गये थे। जिसमें एक व्यक्ति तीन स्थानों के लिए प्रायोरिटी दे सकता था। उन्होंने कहा कि इस प्रकार जयपुर ग्रेटर के लिए 563 डेयरी बूथ स्थानों के लिए लगभग 22 हजार आवेदन आये जिसमे से आवेदनों की जांच के बाद आम व्यक्ति को बिना मौका दिये लगभग 12 हजार आवेदन बिना तथ्यों और आधार के निरस्त किए गए।
भाजपा विधायक डॉ. लाहोटी ने कहां कि 563 स्थानों के लिए लगभग 10 हजार से ज्यादा सही आवेदनों को चयनित किया गया। एक लॉटरी के माध्यम से इसमें से 4 गुणा ज्यादा लगभग 2252 आवेदनों का चयन किया गया हैं। उन्होंने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया में कई सवाल खडे होते हैं जिनका आम व्यक्ति जवाब चाहता हैं। जब एक व्यक्ति से तीन स्थान मांगे गये तो प्रत्येक डेयरी बूथ के लिए जितने आवेदन आये लॉटरी उनमें से ही निकाली जानी चाहिए थी।
भाजपा विधायक डॉ.लाहोटी ने कहां कि ने बताया कि आपके द्वारा मांगे गये आवेदनों की प्रक्रिया के अनुसार 563 स्थानों के लिए 563 अलग-अलग लॉटरी निकाली जानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि इसकी बजाय इसको जानबूझकर उलझाने इसका कांग्रेसीकरण करने के लिए बिना मापदंड, बिना अधार तय किये डेयरी बूथों को बंदरबांट करने व कांग्रेसीकरण करने के लिए प्रत्यके डेयरी बूथ की लोकेशन को सभी 10 हजार आवेदनों में डाल दिया गया हैं। जो पूर्णतया गलत हैं।
( जैसे त्रिवेणी नगर की लोकेशन के लिए जितने आवेदन आये उसकी लॉटरी उसमें से ही निकाली जानी चाहिए थी। यदि 15 आवेदन थे तो उसमें से लॉटरी निकाली जाती जबकि जानबूझकर इसको उलझाने के लिए इस स्थान को भी 10 हजार से ज्यादा लोगो की लॉटरी में डाला गया। जो गलत तरिका हैं। इससे आवेदक व्यक्ति का प्रोबेब्लिटी रेश्यो 10 हजार लोगो में बंटकर बहुत नीचे चला गया जबकि उस स्थान के लिए मात्र कुछ लोगो के बीच में रेश्यो तय होना था। जो उसके साथ अन्याय हैं। )
भाजपा विधायक डॉ.लाहोटी ने कहां कि सभी स्थानों की एक साथ लॉटरी निकालने से किसी डेयरी बूथ स्थान के लिए आवेदन किये हुए सभी इच्छित व्यक्तियों का आवेदन सही पाये जाने के बावजूद भी लॉटरी में नही आये और उल्टा जिन्होनें जिस लोकेशन के लिए आवेदन ही नही किया उनको अब मौका किस आधार पर दिया जायेगा। जबकि उन्होनें उस जगह के लिए इच्छा ही जाहिर नही की हैं। यह पूर्णतया गलत प्रक्रिया हैं। (इससे 30-40 किमी. दूर रहने वाले व्यक्ति जो कि उस जगह के लिए आवेदन का पात्र ही नही हैं। उससे पास रहने वाले व्यक्ति जो कि पात्र हैं के हक को मारा जा रहा हैं। )
भाजपा विधायक डॉ.लाहोटी ने कहां कि 4 गुणा लॉटरी निकाल कर इंटरव्यू के आधार पर इसका आवंटन कैसे किया जायेगा। इंटरव्यू में क्या मापदंड रखे गये हैं ? इंटरव्यू कितने मार्क्स का होग ? प्रायोरिटी किस आधार पर दी जायेगी ? क्या शिक्षा या डिग्री के मार्क्स होंगे ? क्या फायनेशियल क्रायटएरिया होगा ? क्या डेयरी बूथ लोकेशन के वार्ड निवासी के मार्क्स अलग से होंगे ? किस व्यक्ति को किस डेयरी बूथ के लिए इंटरव्यू में बुलाया जायेगा ? क्या
परिवार की आर्थिक स्थिति आधार होगा ? या कांग्रेस कार्यालय से कोई सर्टिफिकेट लेकर आना पडेगा ?
भाजपा विधायक डॉ. लाहोटी ने कहां कि बिना आधार तय, किये बिना मापदंड तय किये बिना, इंटरव्यू लेने वाले लोग कोई भगवान नहीं हैं। जो हर व्यक्ति का सही चयन कर पाये। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बिना आधार और बिना न्यायोचित प्रक्रिया अपनाये छोटे-मोटे अधिकारियों की कमेटी बनाकर उनको दबाव में लेकर डेयरी बूथों की बंदरबांट और कांग्रेसीकरण करना आमजन और गरीबों के साथ खिलवाड़ हैं।
भाजपा विधायक डॉ.लाहोटी ने कहां कि जबकि डेयरी बूथ आवंटन के लिए हाईकोर्ट ने जिला कलेक्टर, निकाय आयुक्त, ट्रेफिक एसपी की कमेटी को हर शहर के लिए अधिकृत किया गया था। उन्होंने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया ही गलत अपनाई गई हैं। अलग-अलग लोकेशन के लिए आए हुए आवेदनों में से अलग-अलग लॉटरी निकाली जानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि उस लोकेशन पर आए हुए आवेदनों में से ही सीधे लॉटरी के माध्यम से एक व्यक्ति को डेयरी बूथ आवंटन किया जाना चाहिए था। इंटरव्यू के नाम पर घपला/घोटाला और पार्टीबाजी होगी जिसके लिए आप अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
भाजपा विधायक डॉ.लाहोटी ने कहां कि आवेदन के समय ही बेरोजगार, विधवा, विकलांग, भूतपूर्वक सैनिक, परित्यागिता, सहित गरीब व मध्यमवर्गीय के जरूरतमंद लोगों के लिए स्थान रिजर्व किये जाने चाहिए थे। साथ ही ैब्ए ैज्ए व्ठब्ए डठब्ए आदि के आवेदकों के लिए भी अनुपातिक डेयरी बूथों का आंवटन किया जाना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि आमजन में कई तरह की चर्चा हैं तथा इस प्रकार की घालमेल वाली नीति के कारण तथा आवंटन के लिए स्पष्ट व पारदर्शी सिस्टम नही होने के कारण कई दलाल, माफिया किस्म के लोग इन डेयरी बूथों के आवंटन के नाम पर गरीब मजदूर लोगो को अपने झांसे में लेकर लुटने का काम करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी आप उच्च अधिकारियों की होगी।
भाजपा विधायक डॉ.लाहोटी ने कहां कि कुछ लोगों के दबाव में अधिकारियों द्वारा कीये जा रहे इस घपले को अविलम्ब रोके और आमजन को स्पष्ट एवं पारदर्शी आवंटन कर राहत प्रदान करें। अन्यथा इसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग के सभी उच्च अधिकारियों की होगी।