“झूंझुनूं”( मनोज टांक)
देश के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी + आनंद पिरामल ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। ईशा झूंझुनूं जिले के बगड़ के पिरामल परिवार की बहू है। यह परिवार करीब सौ साल पहले व्यापार के चलते मुंबई सेटल हो गया था। देशभर के साथ साथ झूंझुनूं के बगड़ मे भी खुशियां है।
देश के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी अब नाना बन चुके हैं, वही बगड़ के अजय पिरामल दादा बन गए है। मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी ने शनिवार को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। दोनों जुड़वा बच्चों में एक बेटी और एक बेटा है। ईशा अंबानी दिग्गज बिजेसनमैन अजय पीरामल की बहु हैं। यह परिवार झूंझुनूं जिले के बगड़ से निकला हुआ है जिन्होंने व्यापार जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है। ईशा के बच्चों का नामकरण भी पूरा हो चुका है। बेटी का नाम आदिया और बेटे का नाम कृष्णा रखा गया है।दोनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी दिसंबर 2018 में हुई थी। इस शादी में देश-दुनिया के कई बड़े सेलेब्रिटीज शामिल हुए थे।
“झूंझुनूं जिले का यह कस्बा है ईशा का ससुराल”
इधर झूंझुनूं जिले का बगड़ कस्बा कभी पीरामल सेठ की नगरी के बाद शिक्षा में सिरमौर हुआ । इसके बाद ईशा अंबानी का ससुराल भी बन गया। पहले दोनों की शादी को लेकर यह कस्बा सुर्खियों में रहा औऱ अब बधाइयों में भी है।
“यहां पर स्थित है ईशा का ससुराल”
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी जाने-माने बिजनेस मैन अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल के साथ हुई। अजय पीरामल मूलरूप से बगड़ के ही रहने वाले हैं।
जिला मुख्यालय से लुहारू रोड़ पर 15किमी दूर बगड़ कस्बे में अजय पीरामल की पैतृक हवेली भी है, जो पीरामल कोठी के नाम से जानी जाती है।