गाजा की सिक्योरिटी संभाल सकता है इजराइल:नेतन्याहू ने गाजा में शासन के सवाल पर चुप्पी साधी,कहा-मकसद सिर्फ हमास का खात्मा

Front-Page International

तेल अवीव:-इजराइल-हमास जंग को आज एक महीना पूरा हो चुका है। इस बीच, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संकेत दिया है कि इजराइल का इरादा गाजा से हमास के खात्मे के बाद उस इलाके की सिक्योरिटी अपने हाथ में लेने का है।

सोमवार को एबीसी न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में नेतन्याहू ने यह तो नहीं बताया कि हमास के खात्मे के बाद हमास पर किसका शासन होगा, लेकिन इतना जरूर कहा कि लंबे समय तक इस इलाके की सुरक्षा की जिम्मेदारी इजराइल की होगी।

नेतन्याहू ने कहा कि अगर इस इलाके की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारे पास नहीं रहती है, तो हमास के आतंकी हमले उस लेवल तक पहुंच सकते हैं, जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते। नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल का मकसद हमास को खत्म करना है, ताकि 7 अक्टूबर जैसे हमले को दोहराने की संभावना खत्म की जा सके।