आयकर विभाग ने मंगलवार सुबह उदयपुर की ट्रांसपोर्ट कंपनी उदयपुर गोल्डन एंड लॉजिस्टिक के देशभर के 23 ठिकानों पर छापेमारी की। अवैध माल परिवहन के आरोपों के चलते सुबह 5 बजे से शुरू हुई कार्रवाई में कंपनी के कार्यालयों और संबंधित लोगों के घरों की तलाशी ली जा रही है।
जयपुर और अन्य जगहों पर कार्रवाई
जयपुर के विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया, उदयपुर, बांसवाड़ा, गुजरात और मुंबई में छापेमारी जारी है।
- राजस्थान: उदयपुर में 16, बांसवाड़ा में 3 और जयपुर में 1 ठिकाने पर कार्रवाई।
- अन्य राज्य: गुजरात में 2 और मुंबई में 1 स्थान पर छानबीन।
दस्तावेज खंगालने में जुटी टीमें
आयकर विभाग की टीम कंपनी के सभी दस्तावेजों की जांच कर रही है। इसके अलावा कंपनी से जुड़े प्रमुख व्यक्तियों के घरों पर भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
- बांसवाड़ा के कॉमर्शियल कॉलोनी स्थित कार्यालय पर भी छापेमारी की गई, जिसका संचालन भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव करते हैं। उनका मुख्य व्यवसाय ट्रांसपोर्ट का है।
अवैध ट्रांसपोर्टेशन का आरोप
आयकर विभाग के अनुसार, अवैध माल परिवहन की शिकायतें मिलने के बाद सत्यापन कराया गया था। आरोप सही पाए जाने पर यह छापेमारी की गई।
अधिकारियों ने फिलहाल छापेमारी से जुड़ी विस्तृत जानकारी देने से इनकार किया है।