आम लोगों को सत्ता,सुलभ न्याय मिले यह हम सबका कर्तव्य होना चाहिए:आगस्टिन जार्ज मसीह

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आगस्टिन जार्ज मसीह ने कहा कि  कोर्ट के भवन का निर्माण आधुनिक तरीके से किया गया है जो पक्षकारों और अधिवक्ताओं के लिए अच्छा रहेगा। उन्होंने कहा कि कोर्ट में लंबित मामलों की संख्या कम करने पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आम लोगों को सत्ता, सुलभ न्याय मिले यह सब हम सब का कर्तव्य होना चाहिए।

हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मसीह गुरुवार को फागी में आयोजित वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश और अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश तथा सिविल न्यायाधीश न्यायिक मजिस्ट्रेट फागी के नवनिर्मित भवन उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम में हाई कोर्ट के जस्टिस नरेंद्र डंडा और जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजीत कुमार  हिंगर मौजूद रहे।

दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हनुमान सिहाग ने सभी अथितियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में फागी प्रधान प्रेम देवी जाट, एडीजे प्रथम भूपेंद्र मीना,एडीजे संदीप आनंद, एसीजेएम शालिनी शर्मा,एमजेएम कोमल मीना, एमजेएम दूदू रचना मीना सीनियर अधिवक्ता सीताराम चौधरी, बद्रीनारायण जाट,रमेश पारीक,सूर्यप्रकाश शर्मा, सीताराम सैनी, सुरेंद्र टेलर,एडवोकेट शिवराज चौधरी, मुकेश तोगड़ा, मंगल ढाका रामपाल बैरवा,प्रेमचंद शर्मा गोपाल चौधरी मौजूद रहे।