जेल कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर के बाहर किया प्रदर्शन,राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

Ajmer Rajasthan

अजमेर:-अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के बैनर तले गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर अजमेर की सेंट्रल जेल हाई सिक्योरिटी जेल, जेडीए प्रशिक्षण संस्थान प्रशिक्षण जेल प्रहरी संस्थान और महिला जेल प्रहरी और एकीकृत महासंघ के पदाधिकारियों ने सेंट्रल जेल से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन किया। 

जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के बाद जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित को मुख्यमंत्री और डीजी पुलिस  के नाम का ज्ञापन सौंपा। अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के अध्यक्ष कांति कुमार शर्मा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जेल कर्मियों और  संघ के पदाधिकारियों ने जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित से मुलाकात की और ज्ञापन दिया। इस मुलाकात में संघ के उपाध्यक्ष दिग्विजय नाथ शिव सिंह कैलाश चंद मेरा गोपाल शर्मा गजेंद्र सिंह राठौड़ भागचंद योगी मोहनलाल बिलवाल मोहनलाल चंडालिया मेवा लाल यादव राधा बल्लभ शर्मा ललित जारवाल जगदीश प्रसाद महावर सुमेर सिंह जेल प्रहरी संयोजक बीपी सिंह जेल प्रहरी हाई सिक्योरिटी संयोजक माणकचंद जैन मोहन लाल चौधरी अनिल कुमार सहायक कर्मचारी संघ अध्यक्ष वीरम सिंह रावत प्रभु लाल गुर्जर जयराम विनोद कुमार महेंद्र सिंह राठौड़ शामिल रहे। 

जिला कलेक्टर के  बाहर प्रदर्शन में पहली बार सैकड़ों की तादाद में अजमेर के जेल प्रहरी अपनी पोशाक के अंदर   शामिल हुए। जेल कर्मियों ने घोषणा की कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा। मांगों ज्ञापन मैं सीएम   गहलोत जो आप कथन राजस्थान में कह रहे हैं कि मैं देता देता नहीं सकूंगा आप मांगते मांगते थक जाओगे उसको सत्य करिए जेल प्रहरीओ की मांगों पर 23 जनवरी को हुए फैसले को लागू करिए और इस आंदोलन को समाप्त कर आइए तभी आपका यह कथन सत्य होगा।