कर्नाटक में जैनाचार्य श्री कामकुमार नन्दी की हत्या के विरोध में जैन समाज ने किया कलक्ट्रेट में प्रदर्शन

Rajasthan Rajasthan-Others

टोंक:-टोंक जैनाचार्य श्री काम कुमार नन्दी महाराज की नृशंस हत्या किए जाने के विरोध में शुक्रवार को सकल जैन समाज टोंक ने जिला कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।जिन्होंने राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया।

जेन नसियां टोंक से शुक्रवार को सेकड़ो जैन धर्मावलम्बी जैनाचार्य की हत्या में लिप्त आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने सम्बंन्धी नारे लगाते हुए मुख्य बाजारों से होते हुए जिला कलक्ट्रेट पहुंचे।जहां जिला प्रमुख सरोज बंसल ,राजस्थान पेंशर्स समिति के अध्यक्ष बृज बिहारी शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक में जैनाचार्य काम कुमार नन्दी मुनिकी बर्बर हत्याकांड को तुष्टिकरण की नीति का परिणाम बताते हुए  निंदा की। जिला प्रमुख सरोज बंसल ने इस जघन्य हत्याकांड को कर्नाटक के इतिहास के लिए काला धब्बा बताते हुए हत्या में लिप्त आरोपिगो को पकड़ने की मांग की।

श्री दिगम्बर जैन समाज अमीरगंज टोंक की तरफ से राष्ट्रपति के नाम दिए ज्ञापन में लिखा है कि इस हत्याकांड के दो गुनहगारों को पुलिस ने पकड़ लिया है लेकिन इनसे जुड़े शेष गुनहगारों को पकड़ करके कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है।जैन समाज ने कहा है कि यह हत्याकांड सन्तो की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा करता है।उन्होंने कहा कि जैन समाज के साधु व साध्वी सुरक्षित नही है,देश-प्रदेश में अनेक जगह विराजित सभी जैन साधुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाया जाए। ज्ञापन देने वालों में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य बीणा छामुनिया,लक्ष्मी देवी जैन, विवेक शर्मा,झिलमिल जैन, रमेश काला, पदम जैन,पारस जैन,राजेश सरार्फ,पवन जैन, सुरेंद्र जैन, सुनील,रमेश,राजेश,रेखा जैन, दिनेश,शेखर जैन,अशोक छाबड़ा आदि शामिल थे।