जयपुर, 7 फरवरी। गुलाबी नगरी के फैशन और ग्लेमर का जलसा ‘जयपुर कॉट्योर शो’ अपने 11वें सीजन के साथ लौट रहा है। गौरवान्वित 10 वर्षों के बाद जयपुर कॉट्योर शो अपनी भव्यता में चार चांद जोड़ते हुए अपने 11वें सीजन में देशभर के जाने-माने डिज़ाइनर्स और सेलेब्रिटीज़ को मंच प्रदान करने जा रहा है। तीन दिवसीय फैशन फेस्टिवल का आयोजन 12, 13 और 14 मार्च को द पैलेस में होने जा रहा है। इस सीज़न का भव्य आरम्भ करते हुए सोमवार देर शाम कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन मालवीय नगर स्थित मकाको में किया गया। इस दौरान शो में मुख्य अतिथि के तौर पर भारत 24 एवं फर्स्ट इंडिया के सीईओ एवं एडिटर इन चीफ, फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के चैनल हेड डॉ. जगदीश चंद्र ने शिरकत की। साथ ही शो के फाउंडर गौरव गौड़, डायरेक्टर नकुल विजय, अंकुर जैन, यशील पंडेल, रोनी शर्मा, अजित सोनी, पीएन डूडी और पेट्रोन जेडी माहेश्वरी उपस्थित रहे।
इस दौरान गौरव गौड़ ने बताया कि लोकल फैशन, ज्वेलरी, एसर्सरीज़ डिज़ाइनर्स, कोरियोग्राफर और मॉडल्स को ये मंच सालों से प्रमोट करता रहा है। इसी उद्देश्य के साथ इस साल भी जयपुर कॉट्योर शो में देशभर के जाने-माने 16 डिज़ाइनर्स अपनी कारीगिरी और हुनर शोकेस करेंगे। जिसमें हैदराबाद, अहमदाबाद, कोलकाता, नागपुर, दिल्ली और मुंबई के डिज़ाइनर्स मुख्य रूप से शामिल होंगे। साथ ही हर साल की तरह कॉट्योर शो के मंच पर बॉलीवुड और टेलीविज़न सेलिब्रिटीज का जलसा देखा जाएगा। जहां 2 बॉलीवुड, 3 टेलीविज़न और 1 स्पोर्ट्स सितारा मंच पर बतौर शोस्टॉपर चार चांद लगाएंगे। फैशन के साथ ही वीमेन एम्पावरमेंट को प्रमोट करते हुए हम ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ स्कीम में सरकार को 1 लाख रूपये की धनराशि इस मुहीम को हमारे योगदान के तौर पर प्रदान करेंगे।