रविवार को SMS स्टेडियम में CM अशोक गहलोत ने राज्य स्तरीय राजीव गाँधी ग्रामीण ओलिंपिक का उद्घाटन किया।
जयपुर में ये खेल 4 दिनों तक चलेंगे, कुल 6 खेलो में हर जिले से लगभग 10 और कुल 330 टीमें हिस्सा ले रही है। इसमें 8 साल से लेकर 80 साल तक के खिलाडी भाग लेते है।
CM अशोक गहलोत ने २६ जनवरी से शहरी ओलिंपिक करवाए जाने की भी घोषणा की। उन्होंने बताया की अगले बजट में युवाओ और खिलाड़ियों के लिए बहुत कुछ किया जायेगा और उनकी हर मांग पूरी होगी।