शिमला :- हिमाचल की पूर्व जयराम सरकार ने बिना बजट और स्टाफ की तैनाती के 590 दफ्तर खोल दिए थे। यह बात दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने शिमला में कही। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने शुरू के चार साल में कुछ काम नहीं किया और चुनाव में हार सामने देखकर आखिरी के छह महीने में मतदाताओं को गुमराह करने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व और अन्य संस्थान खोले गए।
सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार द्वारा खोले गए इन सभी संस्थानों की पुनः समीक्षा की जाएगी और यदि व्यवहार्य और आवश्यक पाया गया तो उचित बजट प्रावधान करके उन्हें फिर से खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि राज्य 75 हजार करोड़ रुपए से अधिक के भारी वित्तीय कर्ज तले दबा हुआ है और डबल इंजन की सरकार होने का दावा करने वाली भाजपा सरकार को अपने कार्यकाल के दौरान केंद्र सरकार से एक पैसे की भी सहायता नहीं मिली।
कई संस्थान बिना कर्मचारियों के खोले गए: जयराम
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने 30 से अधिक ऐसे स्वास्थ्य संस्थान खोले, जिन्हें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भी नियुक्ति नहीं की गई और बड़ी संख्या में ऐसे संस्थान भी खोले गए जो मात्र एक कर्मचारी द्वारा संचालित किए जा रहे थे। CM सुक्खू ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि पूर्व भाजपा सरकार द्वारा जो SDM कार्यालय खोले गए, उनमें SDM ही तैनात नहीं किए गए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरे मामले को जनता के समक्ष लेकर जाएगी और उन्हें पूर्व भाजपा सरकार की भ्रामक योजनाओं से अवगत करवाएगी।
उन्होंने कहा कि JOA-IT पेपर लीक मामले में गिरफ्तारी से प्रतीत होता है कि प्रदेश में परीक्षा घोटाला पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल से चला आ रहा है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब भी ऐसी परीक्षाएं हों तो सतर्क रहें, ताकि परीक्षा प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।
हिमाचल में नहीं चलेगा ऑपरेशन लोटस
हिमाचल में ‘ऑपरेशन लोटस’ नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि वह 7 दिन दिल्ली में क्वारंटीन रहे। सारे विधायक घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में सेवा भाव वाला लोटस चलेगा। इससे दो घंटे पहले पूर्व CM जयराम ठाकुर ने कहा था कि सुक्खू सरकार को लेकर अनिश्चितता रहेगी।
12 दिन बाद शिमला लौटे CM
CM सुखविंदर सुक्खू 12 दिन बाद शिमला लौटे हैं। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वह 7 दिन दिल्ली में क्वारंटीन रहे। शिमला पहुंचते ही उन्होंने पूर्व जयराम सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने चुनाव के वक्त 590 संस्थान चुनावी लाभ के लिए खोले।
हम चाहते हैं BJP कोर्ट जाए
PHC और CHC को चपरासी के भरोसे चलाने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए संस्थान खोले गए हैं। एक सवाल के जवाब में सुक्खू ने कहा कि हम चाहते हैं कि BJP कोर्ट जाए, ताकि हम कोर्ट में बता सकें कि 5 साल में सभी भर्तियां कोर्ट में फंसी रहीं। स्टाफ नहीं होने के बावजूद सरकार ने गैर जरूरी दफ्तर खोल दिए।
सचिवालय में देर शाम तक ली अधिकारियों की बैठक
दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली। बताया जा रहा है कि CM ने ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को लेकर विभिन्न विभागों से आवश्यक जानकारी जुटाई।
बता दें कि सरकार 28 दिसंबर को NPS कर्मचारियों के साथ रखी गई बैठक से पहले OPS बहाली के ड्रॉफ्ट को फाइनल करना चाह रही है। इसी मकसद से आज सचिवालय में देर शाम तक CM ने अधिकारियों की बैठक ली।