जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शनिवार को एक निर्माणाधीन सुरंग में हुए भूस्खलन से चार लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए, मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए अभियान अभी जारी है I
मजदूर रतले बिजली परियोजना स्थल के पास संपर्क मार्ग के निर्माण का काम कर रहे थे और एक जेसीबी मशीन खुदाई कर रही थी, तभी एक बड़ा पत्थर लुढ़क गया, जिससे मजदूर फंस गए, बचाव दल घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचा लेकिन दूसरा भूस्खलन होने के कारण और ज्यादा लोग मलबे में फंस गए.
बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया और एक सहायक उप निरीक्षक सहित छह लोगों को मलबे से बाहर निकाला लिया गया और अस्पताल ले जाया गया, उन्होंने बताया कि घटना में पुलिसकर्मी और जेसीबी ऑपरेटर मनोज कुमार सहित चार लोगों की मौत हुई है।