हिमाचल में भाजपा की हार पर मंथन:दिल्ली में मोदी से मिले जयराम; OPS को बताया हार का बड़ा कारण, भितरघातियों पर होगा एक्शन

Front-Page Himachal Elections 2022 Politics

शिमला :- हिमाचल प्रदेश भाजपा में हार के कारणों पर मंथन शुरू हो गया है। इस कड़ी के तहत पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार के कारणों की रिपोर्ट सौंपी । पार्टी सूत्रों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष को विधानसभा चुनाव में मिली हार के कारण गिनवाए।

OPS को बताया हार का बड़ा कारण
विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार का बड़ा कारण उन्होंने पुरानी पैंशन बहाली को बताया। जिस पर कर्मचारियों के एक वर्ग को नाराजगी का सामना करना पड़ा। दूसरा बड़ा कारण पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ अपनी ही पार्टी के नेताओं का चुनाव लडऩा रहा है, जिससे पार्टी को 21 स्थानों पर बगावत का सामना करना पड़ा।

भीतरघातियों पर गिर सकती है गाज
कई स्थानों पर भीतरघात के कारण भी हार का मुँह देखना पड़ा। जिन पर शीघ्र गाज गिर सकती है। अब भाजपा के सत्ता में बाहर होने के बाद आलाकमान को नेता प्रतिपक्ष का चयन करना है। इसके बाद पार्टी मिशन-2024 यानि लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएगी।

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात के बाद कहा कि भाजपा प्रदेश में हार के कारणों का फीडबैक ले रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान उनकी तरफ से अपेक्षित सहयोग देने के लिए आभार जाताया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बावजूद अपेक्षित सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

उन्होंने कहा कि अब भाजपा वर्ष, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी करेगी। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष के पद पर केंद्रीय नेतृत्व निर्णय लेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब भाजपा विपक्ष में है और पार्टी विधानसभा के अंदर और बाहर जनहित से जुड़े मामलों को उठाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *