जयपुर:-सांगानेर से भाजपा के विधायक डॉ. अशोक लाहोटी ने शुक्रवार को सांगानेर विधानसभा की जनसमस्याओं को लेकर जेडीसी रवि जैन, जेडीए डायरेक्टर इंजीनियर सांगानेर विधानसभा के सभी उपायुक्त, अधिशासी अभियंता के साथ जनसमस्याओं पर 2 घंटे लंबी बैठक कर ज्ञापन दिया।
सांगानेर से भाजपा के विधायक डॉ. लाहोटी ने बताया कि पानी/सीवरेज की लाईन डालते समय टूटी लगभग 200 किमी. सडकों की समस्या के बारे में ज्ञापन देकर बताया कि नई सडकों के लगभग 110 करोड़ के नए टेंडर होने थे, लेकिन जेडीए ने अभी तक मात्र रोड कट और पेचवर्क एक 19 करोड व एक 5 करोड के टेंडर ही लगाए हैै।
सांगानेर से भाजपा के विधायक डॉ. लाहोटी ने बताया कि सांगानेर विधानसभा में जेडीए द्वारा टोंक रोड से सांगा सेतू पुलिया होते हुए चौरडिया पेट्रोल पंप तक सड़क निर्माण व डिवाईडर का कार्य किया जा रहा है। इसमें बिना जांच पडताल किये, स्थानीय लोगों से राय लिये बिना, डिवाईडर कट सही जगह पर नही किये गये है। टोंक रोड से डिग्गी रोड के बीच कोई भी सेक्टर रोड नहीं होने के कारण सारा ट्रॉफिक दबाव इसी रोड पर है। ऊपर से गलत डिवाईडर कट होने की वजह से हर समय ट्रॉफिक जाम रहता है तथा सुबह – शाम 2-2 घंटे तक जाम नहीं खुलता है। प्रत्येक कॉलोनी की गली के सामने पैदल आने-जाने के लिए भी डिवाईडर कट नहीं रखे गये है। जिससे भारी असुविधा उत्पन्न हो रहीं है।
सांगानेर से भाजपा के विधायक डॉ. लाहोटी ने बताया कि सांगानेर विधानसभा के रामपुरा रोड, कनक विहार कमला नेहरू नगर, मदरामपुरा तथा माल की ढाणी की आसपास की कॉलोनियों पानी की निकासी की नहीं होने के कारण आमदिनों में भी गंदगी व कीचड भरा रहता है। जेडीए अधिकारियों को साथ ले जाकर मौका मुआवना भी करवाया है व विधानसभा में मंत्री जी/सरकार के ध्यान में भी लाया हुआ है। परन्तु जेडीए द्वारा बार बार बजट की कमी बताकर पानी निकासी की कोई समुचित व्यवस्था व कार्य शुरू नहीं किए गए है।
सांगानेर से भाजपा के विधायक डॉ. लाहोटी ने बताया कि सांगानेर विधानसभा के वर्षो से जेडीए अप्रूव्ड कॉलोनियों के लोगो से मूलभूत सुविधाओं के नाम पर हजारों करोड़ों रूपये नियमन शुल्क लेकर भी जेडीए द्वारा कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। इन जेडीए अप्रूव्ड कॉलोनियों में नाही सडक, नालियां, सीवरेज, व स्ट्रीट लाईट आदि समस्याओं के बारे में सदन में तथा जेडीए में कई बार पत्र/ज्ञापन देने के बावजूद भी कोई सुविधा नहीं है।
सांगानेर से भाजपा के विधायक डॉ. लाहोटी ने बताया कि अधिकारियों व भूमाफियों की मिलीभगत से जहां सैकड़ों वर्षो से लोग निवास कर रहे हैं, 20-20 वर्षों से पक्के मकान बने हुए हैं। उन कॉलोनियों के ना तो कैंप लगाए जा रहे हैं, नाही पट्टे मिल रहे हैं। केवल और केवल बिल्डरों की कॉलोनियां जिन की व्यवस्थाओं,अधिकारियों की मिलीभगत, अंडर टेबल डील करके कैंप लगाए जा रहे हैं।
सांगानेर से भाजपा के विधायक डॉ. लाहोटी ने बताया कि जेडीए की बेशकीमती जमीनों को जेडीए के अधिकारियों की मिलीभगत से खुर्द-बुर्द किया जा रहा है। अधिकारियों व भूमाफियाओं की मिलीभगत से सोसाईटीयों के फर्जी पट्टे बनाकर करोड़ों रूपये की बेशकीमती जमीनों पर टीन शैड व बाउण्ड्रीवॉल कर कब्जा किया जा रहा है। वहीं भोले भाले लोगों को फर्जी बेचान कर नल बिजली कनेक्शन देकर स्थायी कब्जे किए जा रहे है।
सांगानेर से भाजपा के विधायक डॉ. लाहोटी ने बताया कि इस अवसर पर म.अध्यक्ष/पार्षद अभय पुरोहित, ओम प्रकाश शर्मा, राजेंद्र खरबास, मुकेश शर्मा, आशिष शर्मा, मोतीलाल मीणा, महेन्द्र शर्मा, गणेश नारायण जाट, नवीन खटीक, अशोक बोहरा,महेन्द्र सौखियां, सिद्धार्थ सैनी, अशोक सिंह और सैकडों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सहित स्थानीय निवासी भी मौजूद रहे।