कोटा:-देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 के अप्रेल सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इस वर्ष बड़ी संख्या में नए विद्यार्थी आवेदन कर रहे हैं। अब तक करीब 80 हजार से अधिक नए विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं।
देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 के अप्रेल सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इस वर्ष बड़ी संख्या में नए विद्यार्थी आवेदन कर रहे हैं। अब तक करीब 80 हजार से अधिक नए विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं। पूर्व में जनवरी जेईई मेन परीक्षा के लिए बीई बीटेक एवं बीआर्क मिलाकर 9 लाख से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे। ऐसे में जेईई मेन के दोनों सेशन में मिलाकर इस वर्ष यूनिक कैंडिडेट की संख्या 10 लाख 50 हजार से अधिक होना संभावित है। आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च है। परीक्षा 6 से 12 अप्रेल के मध्य प्रत्येक दिन दो शिफ्टों में होगी। वहीं जेईई मेन जनवरी सेशन के बीआर्क परीक्षा का परिणाम अभी जारी नहीं किया गया, विद्यार्थी परिणाम की प्रतीक्षा में हैं।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन अप्रेल में कई विद्यार्थी गलती करते दिखाई दे रहे। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने जनवरी जेईई मेन परीक्षा दे दी। उन्होंने भी अप्रेल परीक्षा आवेदन के लिए नए कैंडिडेट की भांति रजिस्ट्रेशन कर दिया। इन विद्यार्थियों के दो एप्लीकेशन नम्बर जारी हो चुके हैं। ऐसे में एनटीए की ओर एक ही विद्यार्थी के दो एप्लीकेशन नम्बर पर रैंक निकाली जाएगी। ऐसे में स्कोर नाॅर्मलाइज नहीं हो सकेगा और इन विद्यार्थियों के दो ऑल इंडिया रैंक जारी कर दी जाएगी। गत वर्ष भी कई विद्यार्थियों की इस गलती के चलते दो एप्लीकेशन नम्बर पर अलग-अलग एआईआर जारी की गई थी।