जेईई मेन अप्रैल सेशन 2,आज से शुरू:8 अप्रैल की एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, jeemain.nta.nic.in से करें डाउनलोड

Youth

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आठ अप्रैल, 2023 की परीक्षा के लिए जेईई मेन 2023 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन सेशन-2 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in/ पर अपने संबंधित हॉल टिकट के लिए लॉग इन की जांच कर सकते हैं।

NTA ने उम्मीदवारों के लिए आठ अप्रैल का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन लोगों ने जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उनसे अनुरोध है कि वे अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें और जांच कर लें।

दूसरे फेज की परीक्षा छह से 15 अप्रैल तक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने छह अप्रैल की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया था। एनटीए आज यानि छह अप्रैल से जेईई मेन 2023 परीक्षा के दूसरे और आखिरी सेशन का आयोजन करेगा। ऑफिशियल परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, जेईई मेन परीक्षा 6, 8, 10, 11, 12, 13 और 15 अप्रैल, 2023 को आयोजित की जाएगी।

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर जेईई मेन सेशन 2 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और मांगी गई अन्य जानकारी दर्ज करें।
  • आपका जेईई मेन 2023 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • डाउनलोड करें और आगे की जरूरतों के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रखें।