जयपुर में ज्वेलर से सवा करोड़ के गहने लूटे:कार में सवार बदमाशों ने सरियों और डंडों से हमला किया,गाड़ी छोड़ भागा व्यापारी

Jaipur Rajasthan

जयपुर में बुधवार रात लगभग साढ़े 9 बजे, कार में सवार बदमाशों ने एक ज्वेलर पर हमला किया। व्यापारी किसी तरह वहां से भागने में सफल रहा, लेकिन बदमाशों ने उसकी गाड़ी से लगभग 1.25 करोड़ रुपए के सोने-चांदी के गहने लूट लिए। घटना के तुरंत बाद, मुहाना थाना पुलिस ने शहर में ए श्रेणी की नाकेबंदी की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक पुलिस के हाथ भी खाली रहे।

एडिशनल डीसीपी साउथ, ललित किशोर शर्मा ने बताया कि मुहाना के निवासी ज्वेलर रामकरण प्रजापति की दुकान “श्रीराम प्रजापति ज्वेलर्स” गांव के बस स्टैंड के पास है। बुधवार रात लगभग साढ़े 9 बजे, जब वह दुकान बंद कर कार से घर लौट रहे थे, तब सुनसान जगह पर बदमाशों ने उनकी कार पर सरिया और डंडों से हमला किया।

रामकरण ने कार छोड़कर भागने का फैसला किया। इस दौरान बदमाश एक बैग लेकर फरार हो गए, जबकि दूसरा बैग कार की सीट के नीचे गिर गया। रामकरण ने पुलिस को बताया कि दोनों बैग में 1.2 किलोग्राम सोना और 35 से 40 किलोग्राम चांदी थी।

ज्वेलर रामकरण प्रजापति का छोटा बेटा विनोद भी बाइक पर वारदात स्थल के पास से घर लौट रहा था, जबकि उनका बड़ा बेटा मनीष पहले ही घर पहुंच चुका था। वारदात के बाद विनोद मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक बदमाश कार लेकर फरार हो चुके थे। इसके बाद रामकरण ने पुलिस को सूचना दी।

डीसीपी साउथ, दिगंत आनंद ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए मुहाना थानाधिकारी मदन कड़वासरा के नेतृत्व में लगभग आधा दर्जन टीमों का गठन किया गया है। पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, साथ ही ऐसी वारदातें करने वाले गैंग के बदमाशों की गतिविधियों का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।

रामकरण ने बताया कि बदमाशों ने एक बैग में 1 किलो सोना और 30 से 35 किलो चांदी लेकर फरार हुए। जो बैग बच गया, उसमें 5 किलो चांदी और 200 ग्राम सोने के गहने थे। रामकरण ने आशंका जताई कि बदमाश कुछ समय से उनकी रेकी कर रहे थे और उन्हें आज मौका मिला। गुरुवार सुबह, सभी व्यापारी डिप्टी सीएम के पास भी गए और उन्हें इस घटना की जानकारी दी।

पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, साथ ही रामकरण की दुकान और बाजार के पिछले 15 दिनों के फुटेज का भी अवलोकन कर रही है। पुलिस को कुछ सुराग भी मिले हैं।