राजस्थान के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशियों को जिताने के लिए नेता पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इस दौरान कुछ नेता वोटरों को आकर्षित करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। किसी को डांस करते हुए देखा जा रहा है, तो कोई झोली फैलाकर वोट मांग रहा है। हाल ही में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। अब इसी तरह का एक वीडियो सांसद संजना जाटव का भी सामने आया है, जिसमें वे कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर खान के लिए वोट मांगते हुए अपनी झोली फैला रही हैं।
संजना जाटव को पार्टी ने उपचुनाव के स्टार प्रचारकों में शामिल किया है। आर्यन जुबेर खान रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं, जो इस सीट पर दिवंगत नेता जुबेर खान के बेटे हैं। यह सीट उनके निधन के बाद खाली हुई थी।
रामगढ़ में सहानुभूति और मुद्दों का संघर्ष
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने सुखवंत सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने जुबेर खान के बेटे आर्यन को मैदान में उतारा है। कांग्रेस इस चुनाव में सहानुभूति कार्ड का उपयोग कर रही है। हाल ही में बड़ौदामेव इलाके में आयोजित एक जनसभा में गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सांसद भजनलाल जाटव और सांसद संजना जाटव ने हिस्सा लिया।
टीकाराम जूली ने सभा में कहा, “रामगढ़ में इस बार मुकाबला दिलचस्प है। मुख्यमंत्री भजनलाल को बार-बार यहां आना पड़ रहा है, जो बताता है कि उनकी योजनाएं एक ही बार में सफल नहीं हो रही हैं। केंद्रीय मंत्री और राज्य के अन्य मंत्री भी रामगढ़ में ही तैनात हैं, जबकि राज्य के अन्य छह स्थानों पर चुनाव हो रहे हैं।”
वहीं, गोविंद सिंह डोटासरा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने किसानों के लिए कोई ठोस योजनाएं लागू नहीं की हैं। उन्होंने कहा, “कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने किसानों का ऋण माफ करने से इनकार कर दिया है और राज्य सरकार ने किसानों के लिए किसी भी लाभकारी योजना की घोषणा नहीं की है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में बाजरे की एमएसपी पर खरीद का वादा किया था, लेकिन वह आज तक लागू नहीं हुआ।”
रामगढ़ उपचुनाव में 13 नवंबर को मतदान होगा, जिसमें लगभग 2.73 लाख मतदाता अपने विधायक का चुनाव करेंगे।