Jodhpur : सूर्य आराधना से दो दिवसीय मारवाड़ उत्सव शुरू, हेरिटेज वॉक और शोभायात्रा ने मन मोहा

Jodhpur News Rajasthan

उम्मेद स्टेडियम में आकर्षक प्रदर्शन और रोचक स्पर्धाओं ने बिखेरा रोमांच, बीएसएफ की शस्त्र प्रदर्शनी देखने लगा रहा तांता

जोधपुर : राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी सूर्यनगरी जोधपुर में राजस्थान पर्यटन विभाग एवम जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को सूर्यनगरी के मेहरानगढ़ दुर्ग स्थित जयपोल में प्रभातकालीन सूर्य आराधना के साथ ही देश-दुनिया में मशहूर दो दिवसीय परंपरागत मारवाड़ उत्सव की धूम शुरू हुई।
सूर्य आराधना कार्यक्रम पं. राजेन्द्र श्रीमाली एवं पं. भीष्मनारायण बोहरा ने वैदिक ऋचाओं तथा मंत्रोचारण के साथ करवाया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी अपूर्वा परवाल, उप निदेशक-पर्यटन भानुप्रताप, सहायक निदेशक डॉ. सरिता फिडोदा सहित देशी-विदेशी पर्यटक, पर्यटन गतिविधियों से जुड़ी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं गाइड्स, पर्यटन प्रेमी तथा गणमान्यजन उपस्थित रहे।
इसके बाद मेहरानगढ़ दुर्ग से हेरिटेज वॉक का शुभारंभ हुआ। हेरिटेज वॉक यहां से जयपोल, फतेह पोल, रानीसर, पदम सर, सिंहपोल, जूनी धानमण्डी, आदा बाजार, कुंजबिहारी मंदिर, कटला बाजार आदि क्षेत्रों से होती हुई से घंटाघर पहुंचकर सम्पन्न हुई।
घंटाघर से मारवाड़ उत्सव की भव्य शोभा यात्रा शुरू होकर नई सड़क होते हुए उम्मेद राजकीय स्टेडियम पहुंची, जहाँ विभिन्न आकर्षक कार्यक्रमों तथा रोचक स्पर्धाओं ने मन मोह लिया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय प्रदर्शन से भरा कैमल म्यूजिकल शो एवम राइडिंग शो भी आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान उम्मेद स्टेडियम में बीएसएफ द्वारा शस्त्र प्रदर्शनी भी लगाई गई। स्टेडियम में ही यातायात प्रदर्शनी भी लगाई गई।
मारवाड़ उत्सव कार्यक्रम का संचालन मंच संचालक प्रमोद सिंघल ने किया।
मारवाड़ महोत्सव के अन्तर्गत शनिवार को हुई विशिष्ट एवं प्रतिष्ठित स्पर्धा में मिस मारवाड़ पिंकी दाधीच और मारवाड़ श्री जितेन्द्र सिंह को चुना गया।
इस दौरान हुई विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह से भाग लिया और अपने हुनर का परिचय दिया। साफा बांधने में अरशद अली प्रथम, विकास सेन द्वितीय तथा महेंद्र सिंह राठौड़ तृतीय रहे।
मूंछ प्रतियोगिता में भंवर सिंह राठौड़ बाड़मेर प्रथम, नरसिंह चौहान एवं भंवरसिंह मेहरानगढ़ द्वितीय तथा दिलीप कछवाह तृतीय स्थान पर रहे।
बैंड वादन में बी एस एफ पहले व जेल बैंड दूसरे स्थान पर चुने गए।
मटका दौड़ में सुगनो प्रथम, कमला द्वितीय एवम नीतू तृतीय रहीं।
रस्साकसी में टीम बी चुनी गईं।
यातायात पुलिस प्रदर्शनी के लिए हेड कांस्टेबल हनुमान राम को स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।
इसी प्रकार बीएसएफ को विशेष प्रदर्शन और पतंग शो के लिए भी स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर रोहित कुमार, पर्यटन विभागीय उपनिदेशक भानुप्रताप सिंह और सहायक निदेशक डॉ. सरिता फिडोदा ने विजेताओं को पुरुस्कार वितरित किए।
सहायक पर्यटन अधिकारी अनिल विश्नोई एवम शरद व्यास ने संयोजन किया।आज को ओसियां में विशेष राजस्थानी कार्यक्रम के साथ मारवाड़ समारोह का आयोजन होगा।
कल ओसियां में होगा समापन
परम्परागत मारवाड़ उत्सव का दूसरा दिन आज ओसियां में लोक संस्कृति के रंग-रसों और विभिन्न रोमांचक स्पर्धाओं से भरा रहेगा।
राजस्थान पर्यटन विभाग तथा जोधपुर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित मारवाड़ उत्सव की सभी गतिविधियां ओसियां में होंगी। पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक डॉ. सरिता फिड़ौदा ने बताया कि मारवाड़ उत्सव के अन्तर्गत रविवार को ओसियां में प्रातः 8 बजे शोभायात्रा निकलेगी। अपराह्न 3 बजे ग्रामीण खेल स्पर्धाएं, पतंग प्रदर्शन एवं पतंगबाजी, शाम 4 बजे कैमल सफारी तथा फूड एण्ड क्राफ्ट प्रदर्शनी होगी। शाम 7.30 बजे रेतीले धोरों पर लोक साँस्कृतिक संध्या होगी। उत्सव का समापन रात 9.30 बजे आतिशबाजी से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *