सात बेटियों के भगवान साबित हुए पत्रकार अशोक शेरा, चार दिनों में आया ढाई करोड़ का सहयोग

Jodhpur Trending

सड़क हादसे में दम्पति की मौत के बाद अनाथ हुई 7 बेटियां, इकलौता बेटा भी इलाज के दौरान छोड़ गया दुनिया
बंशीलाल चौधरी
बाड़मेर।
कहते है किसी पर भी जब जब संकट आता है तो भगवान फरिश्ता बनाकर किसी को मदद के लिए भेजता है ऐसा ही उन सात बेटियों के भगवान बने बाड़मेर जिले के पत्रकार और फेसबुक और यूट्यूब पर सदैव हर किसी असहाय की मदद के लिए मुहिम शुरू करने वाले अशोक शेरा।आज चाहे सोशल मीडिया हो या व्यक्तिगत रूप से हर कोई अशोक शेरा को धन्यवाद व दुआएं देते नजर आ रहे है क्योंकि उनकी इन बेटियों की मदद के लिए चली मुहिम की बदौलत महज चार दिन में करीब ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा का सहयोग राशि एकत्रित की जा चुकी हैं और अभी भामाशाह व समाजसेवी लोग मदद कर रहे हैं।

सबसे बड़ी बेटी की सगाई करने गए पति पत्नी की सड़क हादसे में गई थी जान

दरअसल आज 5 दिन पूर्व 13 नवम्बर को बाड़मेर जिले के सिणधरी कस्बे में शाम से अनियंत्रित बोलेरे गाड़ी ने सड़क किनारे चल रहे 6 राहगीरों को कुचल दिया जिसमें मालपुरा निवासी खेताराम उनकी पत्नी कुकुदेवी व अनसीदेवी पत्नी बगदाराम की मौत हो गई और बगदाराम और खेताराम की 3 वर्षीय इकलौता बेटा जसराज व एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए थे जिसके बाद सभी घायलो का जोधपुर में उपचार चल रहा है।और खेताराम के आठ संताने है जिसमें सात बेटियां व एक बेटा है जिसकी भी 18 शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।और सातों बेटियों में से किसी की भी शादी नही हुई है और इनका परिवार बेहद गरीब है

पत्रकार अशोक शेरा खबर की तह तक गए और खेताराम के घर पहुँचकर लोगो को बताई हकीकत

इस घटना के बाद अशोक शेरा दूसरे दिन खेताराम के घर पहुंचे और हकीकत जानने के बाद उन्होंने सात अनाथ बेटियों की मदद की गुहार करते हुए फेसबुक और यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर मुहिम शुरू लोग उस खबर को देखने के बाद भावुक हो गए और लगातार बेटियों की मदद करने के लिए आगे आए उसकी बदौलत महज 4 दिनों में करोड़ों रुपए की राशि इकट्ठा हो गई और लोगों ने बेटियों की शादी पढ़ाई और घर बनाने का भी जिम्मा ले लिया।

देश के अलावा विदेशों से लोगों ने भी किया सहयोग, घर पर नेताओं और अधिकारियों का लगा तांता

पत्रकार अशोक शेरा इस मुहिम को लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जिसके बाद पूरे देश भर के लोगों ने इन सात बहनों के लिए मदद की वहीं विदेशों से भी लोगों ने बेटियों के लिए ऑनलाइन खाते में रकम जमा की वहीं इस मुहिम को इस तरीके से आगे बढ़ते देख स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी बेटियों को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे इस दरमियान बाड़मेर के जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बच्चियों को ढांढस बंधाया और हर सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली सहायता से लाभान्वित करने का भरोसा दिलाया और भामाशाह और अन्य लोगों से मिली रकम को व्यवस्थित रूप से अलग-अलग फिक्स डिपाजिट जमा करवाने एवं आगे सुचारु रुप से मैनेजमेंट के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए।

सोशल मीडिया पर 10 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं पत्रकार अशोक शेरा को

पत्रकार अशोक शेरा पिछले कुछ वर्षों से स्थानीय खबरों के अलावा 10 सहायक गरीब लोगों की मदद के लिए सदैव मुहिम चलाते रहते हैं ऐसे में लोग भी खूब इनको पसंद करते हैं और फेसबुक और यूट्यूब पर करीब 10 लाख से अधिक लोग इन्हें फॉलो करते हैं और आज हर जगह अशोक को लोग धन्यवाद और दुआएं देते नजर आ रहे हैं

Sent from vivo smartphone

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *