पत्रकार एकादश टीम ने 101 रन से जीत दर्ज कर बेहतरीन बून्दी कप पर किया कब्जा

Rajasthan

मंत्री अशोक चांदना ने की धमाकेदार बल्लेबाज़ी

बून्दी:-गणतंत्र दिवस के अवसर पर बून्दी जिला मुख्यालय पर गुरुवार सुबह बेहतरीन बून्दी किर्केट कप का आयोजन हुआ। आयोजन में जिला प्रशासन और पत्रकार एकादश टीम के बीच मैत्री मैच हुआ। मैच के दौरान पत्रकार एकादश टीम की कप्तानी खेल मंत्री अशोक चंदाना ने की। जबकि जिला प्रशासन टीम के कप्तान जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी थे। सबसे पहले जिला प्रशासन टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेते हुए पत्रकार एकादश टीम को बल्लेबाजी का मौका दिया। खचाखच दर्शकों से भरे चंद्रप्रकाश स्टेडियम में दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच पत्रकार एकादश टीम की ओर से कप्तान मंत्री अशोक चांदना और शुभ दाधीच ओपनिंग करने मैदान में उतरे। दोनो बल्लेबाजों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए ख़ूब छक्के – चौके जड़ते हुए 10 ओवर में 159 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। मंत्री चांदना ने जहां 9 छक्के, 4 चौके की मदद से अर्द्ध शतक जड़ते हुए खुद के 81 रन बनाए। वही युवा बल्लेबाज शुभ दाधीच ने भी मंत्री का साथ देते हुए 7 छक्के ओर 2 चौके की मदद से 58 रन की दमदार पारी खेली। दोनो सलामी बल्लेबाज नाबाद रहे। पत्रकार एकादश टीम द्वारा जिला प्रशासन टीम को जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य दिया गया।

मैच के दौरान हालांकि जिला प्रशासन की टीम कुछ खास नही कर पाई। ओपनिंग करने उतरे टीम के कप्तान कलेक्टर डॉ रविन्द्र गोस्वामी तेज गेंदबाज मोनू नायक की दूसरी गेंद पर ही किलिंन बोल्ड हो गए। इसके बाद आये बल्लेबाज एसपी जय यादव को 8 रन के स्कोर पर ही गेंदबाज ने उन्हें पवेलियन की ओर लौटा दिया। बल्लेबाजी के क्रम में बून्दी एडीएम मुकेश चौधरी ने भी कुछ दम दिखाया तथा नैनवा एसडीएम शत्रुघ्न गुर्जर मात्र 7 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन लौट गए। टीम में शामिल पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता मनीष मीणा ने जरूर बल्ला चलाने की कोशिश की लेकिन वह भी केवल 15 रन बनाकर गेंदबाज का शिकार हो गए। पत्रकार एकादश टीम की ओर से लगातार की गई तूफानी गेंदबाजी के आगे देखते ही देखते जिला प्रशासन की टीम ताश के पत्ते की तरह ढेर हो गई। मैच के दौरान मंत्री अशोक चांदना ने 2, पीआरओ संतोष कुमार मीना ने 2, महेश पाराशर ने 3 तथा मोनू नायक और अर्जुन सिंह हाड़ा ने 1-1 विकिट लिए जबकि एक खिलाड़ी को रन आउट किया। 159 रन का पीछा करने उतरी जिला प्रशासन की टीम मात्र 58 रन पर ही ढेर हो गई।

क्रिकेट बेहतरीन बूंदी मैत्री मैच के दौरान जहां मंत्री अशोक चांदना की धमाकेदार बल्लेबाजी ने वहां मौजूद दर्शकों का दिल जीता । टीम के कप्तान मंत्री अशोक चांदना व जिला प्रमुख चन्द्रवती कंवर, कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी, एसपी जय यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी करतार सिंह, गुर्जर समाज जिलाध्यक्ष देवलाल चांदना, खेल अधिकारी वाई बी सिंह सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सैकड़ों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने तालिया बजाकर उत्सावर्धन किया।

मंत्री चांदना चुने गए मैन ऑफ द मैच

मैच के दौरान धमाके दार बल्लेबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले मंत्री अशोक चांदना 81 रन बनाकर नाबाद रहे। मंत्री को मैच में मेंन ऑफ द मैच चुना गया। विजय टीम को टॉफी सौपी गई। मैच के दौरान आशीष शर्मा, अनिल गुर्जर ने एम्पायरिंग की, पल्लव प्रतिहार ने स्क्रोरार की भूमिका निभाई। जबकि कमेंट्री एडवोकेट अब्दुल वहीद शेख ने की। शारीरिक शिक्षक धीरज खींची ,पंकज शर्मा, संजीव भारद्वाज मौजूद थे।

जिला कलेक्टर की पहल को सभी ने सराहा

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ रविन्द्र गोस्वामी की पहल पर जिला प्रशासन और पत्रकार एकादश के बीच मैत्री मैच रखा गया था। आयोजन को लेकर प्रशासन द्वारा सभी तरह की माकूल तैयारी की गई थी। गुरुवार को आयोजित मैच के बाद जिले भर में कलेक्टर की पहल की चर्चा हो रही है। बून्दी के पत्रकारों द्वारा भी आयोजन के लिए जिला कलेक्टर डॉ रविन्द्र गोस्वामी का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *