जेपी नड्डा आज लेंगे राजस्थान BJP कोर ग्रुप की क्लास

Politics Rajasthan

जयपुर : राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज शुक्रवार को दिल्ली में राजस्थान BJP कोर ग्रुप की बैठक बुलाई है। शाम 6 बजे से होने वाली इस बैठक में प्रदेश की गहलोत सरकार की चौथी वर्षगांठ पर होने वाली जन आक्रोश रैली, काला दिवस मनाने की तैयारियों पर चर्चा होगी। 1 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में प्रस्तावित दौरे को लेकर भी नड्डा दिशा-निर्देश देंगे। साथ ही आगामी दिनों में राजस्थान में बीजेपी के आंदोलन, धरने-प्रदर्शन, केंद्रीय नेताओं और मंत्रियों के दौरे का रोड मैप तैयार करने पर भी चर्चा होगी।

जेपी नड्डा का 20 और 21 अक्टूबर को कोटा में बूथ सम्मेलन का कार्यक्रम स्थगित होने के बाद दिल्ली में कोर कमेटी की बैठक बुलाने के मायने हैं। नड्डा पार्टी नेताओं को एकजुटता के साथ विधानसभा चुनाव-2023 और लोकसभा चुनाव-2024 में जुटने की नसीहत भी देंगे। माना जा रहा है जेपी नड्डा राजस्थान में बीजेपी पार्टी में सीनियर नेताओं के बीच चल रही अंदरूनी गुटबाजी, ‘एकला चलो’ नीति और पार्टी से अलग हटकर व्यक्तिगत पब्लिक मीटिंग करने पर भी नेताओं की क्लास ले सकते हैं।

बैठक में प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, कनकमल कटारा, सीपी जोशी और राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत,विशेष आमंत्रित सदस्यों में राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और लोकसभा सांसद भारती बेन शियाल, राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर शामिल रहेंगे। इनके अलावा प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर को भी आमंत्रित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *