जेपी नड्डा ने बताया कितने बूथों को अब करना है मजबूत, कहा- सभी 9 राज्यों में दर्ज करनी है जीत

Front-Page Politics

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद BJP सांसद रवि शंकर प्रसाद ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बैठक में क्या कहा। इसके साथ ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी जानकारी दी।

आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बीजेपी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़े नेता शामिल हुए। बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए BJP सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि “BJP अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कहा कि 2023 हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, हमें 9 प्रदेशों में चुनाव लड़ना है। उन्होंने कार्यकारिणी से आह्वान किया कि चुनाव के लिए कमर कस लें, हमें सभी 9 राज्यों में जीत दर्ज करनी है।”

इसके साथ ही रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि “प्रधानमंत्री ने कहा कि हम कमजोर बूथों की पहचान करें और उन्हें मजबूत करें और पहुंच बढ़ाए। 72,000 बूथों की पहचान की गई और आज भाजपा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में बताया कि 1.32 लाख बूथों पर पहुंच गए हैं।”

गुजरात और हिमाचल चुनाव का भी बैठक में हुआ जिक्र
रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि बैठक में गुजरात और हिमाचल चुनाव रिजल्ट के बारे में भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि “BJP अध्यक्ष जे.पी. हाल ही में संपन्न हुए चुनावों पर भी चर्चा की और कहा कि गुजरात की जीत ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है। हिमाचल चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि हम सरकार बदलने की परंपरा को बदलने वाले थे लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *