जेपी नड्डा ने कोटा संभाग पदाधिकारियों की बैठक ली:विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की,पूर्व सीएम की गैरमौजूदगी रही चर्चा का विषय

Kota Rajasthan Rajasthan Elections 2023

कोटा:-भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज कोटा में हाड़ौती सम्भाग के नेताओ के साथ अलग अलग बैठक की। बैठक के दौरान जेपी नड्डा ने विधानसभा चुनाव व संगठन को लेकर चर्चा की। और पार्टी पदाधिकारियों को जीत का मंत्र दिया। जेपी नड्डा दोपहर 12 बजे करीब कोटा एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से सीधे डीसीएम स्थित निजी होटल गए। दोपहर 1 बजे कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, सहित संसदीय क्षेत्र के विधायक, जिला अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। करीब सवा घंटे तक जेपी नड्डा ने पदाधिकारियों से संवाद किया।लंच के बाद दोपहर तीन बजे करीब झालावाड़ बारां लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जो करीब 1 घंटे चली। बैठक में झालावाड़ बारां संसदीय क्षेत्र के विधायक व पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का नहीं आना चर्चा का विषय रहा
हाड़ौती संभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे नदारद रही। वसुंधरा राजे का बैठक में नहीं आना चर्चा का विषय रहा। हालांकि, झालावाड़ बारां लोकसभा क्षेत्र से सांसद दुष्यंत सिंह बैठक में एक्टिव मोड में रहे। वे संसदीय क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं को बैठक में ले जाते नजर आए। वहीं कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक में पीपल्दा से बीजेपी प्रत्याशी रही ममता शर्मा भी नहीं आई।

इससे पहले कोटा एयरपोर्ट पर झालावाड़ बारां सांसद दुष्यंत सिंह, विधायक चंद्रकांता मेघवाल, कल्पना देवी, मदन दिलावर, संदीप शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, पूर्व विधायक हीरालाल नागर, राकेश जैन ने जेपी नड्डा का स्वागत किया। पूर्वविधायक भवानी सिंह राजावत का स्वागत लिस्ट में नाम नहीं था। राजावत नाराज होकर एयरपोर्ट से निकल गए।