जुनैद-नासिर हत्याकांड…आरोपियों के चेहरे आए सामने:राजस्थान पुलिस ने 8 लोगों की फोटो जारी की; इनमें गौरक्षा प्रमुख मोनू मानेसर नहीं

Front-Page National

रेवाड़ी:-राजस्थान के 2 मुस्लिम युवक नासिर और जुनैद को जलाकर मार देने की वारदात में शामिल 9 में से 8 आरोपियों की तस्वीर सामने आ गई है। इनमें एक आरोपी रिंकू सैनी को भरतपुर पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है, जबकि 8 आरोपी अभी फरार हैं।

खास बात यह है कि इनमें मोनू मानेसर की तस्वीर नहीं है। वारदात में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो गाड़ी भी हरियाणा के जींद स्थित एक गौशाला से बरामद की गई है।

8 आरोपियों की पहचान हुई
राजस्थान पुलिस ने बताया कि भरतपुर जिले के थाना गोपालगढ़ में दर्ज केस के तहत रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ में 8 आरोपियों की पहचान हो गई है। इसके बाद हरियाणा के कई जिलों में छापेमारी की गई।

आरोपी अनिल और श्रीकांत नूंह के रहने वाले हैं, जबकि कालू कैथल, मोनू राणा भिवानी, विकास जींद, शशिकांत करनाल और गोगी भिवानी का है।

3 टीमें लगातार दे रहीं दबिश
राजस्थान पुलिस की तरफ से बताया गया कि उसकी 3 टीमें पूरे मामले में हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर लगातार दबिश दे रही हैं। रिंकू सैनी से पूछताछ में काफी अहम सुराग हाथ लगे हैं। जिसके आधार पर हरियाणा के जींद में रेड करते हुए पुलिस ने उस स्कॉर्पियो गाड़ी को एक गौशाला से बरामद किया है, जिनमें जुनैद और नासिर को पीटने के बाद भिवानी तक ले जाया गया था। पुलिस के मुताबिक स्कॉर्पियो की सीट पर खून के निशान भी मिले हैं।

आपस में किया जा रहा मिलान
पुलिस के मुताबिक भिवानी के लोहारू में बोलेरो गाड़ी में मिले दोनों कंकाल, नासिर-जुनैद के परिवार के डीएनए और बरामद की गई स्कॉर्पियो गाड़ी सभी के सैंपल लिए गए हैं। उसके आधार पर रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई तय की जाएगी।

मोनू मानेसर का नाम नहीं
पुलिस की शुरुआती जांच में सबसे अहम बात यह सामने निकलकर आई कि जिसको लेकर पिछले एक हफ्ते से सबसे ज्यादा हंगामा हो रहा है, उस मोनू मानेसर का नाम अभी तक राजस्थान पुलिस की तरफ से स्पष्ट रूप से नहीं लिया गया है।

गिरफ्तार किए गए रिंकू सैनी के अलावा पुलिस की तरफ से जिन 8 लोगों की फोटो जारी की गई है, उनमें भी मोनू मानेसर की तस्वीर नहीं है।

भिवानी में मिली दोनों की लाश
दरअसल, मृतक जुनैद (35) और नासिर (28) राजस्थान के जिला भरपुर के गांव घाटमीका के रहने वाले थे। ये गांव हरियाणा बॉर्डर के नजदीक है। जुनैद के चचेरे भाई इस्माइल ने 15 फरवरी को गोपालगढ़ थाना (भरतपुर) में दोनों के अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज कराया।

अगले दिन 16 फरवरी को जुनैद और नासिर दोनों की लाशें हरियाणा में भिवानी जिले के कस्बा लोहारू में जली हुई हालत में बोलेरो गाड़ी से मिली थीं। इस मामले में भरतपुर थाना पुलिस ने अपहरण और हत्या का मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *