राजस्थान के जलदाय मंत्री और नागौर जिले के प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी बुधवार शाम कुचामन पहुंचे। उन्होंने नगर परिषद सभागार में डीडवाना-कुचामन और नागौर जिलों के विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री ने गर्मियों में जल संकट की आशंका को देखते हुए अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अवैध कनेक्शनों पर कार्रवाई, पाइपलाइनें बदली जाएंगी
मंत्री चौधरी ने अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जनता को गर्मी के मौसम में पानी की कमी न झेलनी पड़े। इसके लिए जरूरत पड़ने पर टैंकरों से भी जल आपूर्ति की जाए। उन्होंने अवैध जल कनेक्शनों पर सख्त कार्रवाई करने और जर्जर पाइपलाइनों को बदलकर नई पाइपलाइनें बिछाने के निर्देश दिए।
पिछली सरकार पर साधा निशाना
पत्रकारों से बातचीत में जलदाय मंत्री ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार ने ‘जल जीवन मिशन’ योजना को सही तरह से लागू नहीं होने दिया। इसका खामियाजा अब आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार जल संकट को लेकर पूरी तरह गंभीर है और सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि पानी की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाए।
‘डबल इंजन की सरकार’ और संवाद कार्यक्रम की घोषणा
मंत्री चौधरी ने कहा कि राज्य में “डबल इंजन की सरकार” है और धन की कोई कमी नहीं है। यदि कहीं समस्या है, तो वह सिस्टम की कमी की वजह से है। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच संवाद की पहल की जाएगी, ताकि शिकायतों और समस्याओं का समाधान साझा रूप से किया जा सके।
उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि अधिकारी निर्धारित समय पर काम नहीं करेंगे, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
इस अहम बैठक में नागौर के जिला कलेक्टर पुखराज सेन, किसान आयोग के अध्यक्ष सी.आर. चौधरी, जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी और मकराना विधायक जाकिर हुसैन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
यह दौरा राज्य में बढ़ते जल संकट के बीच एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, खासकर ऐसे समय में जब प्रदेश के कई हिस्सों में पेयजल की गंभीर समस्या सामने आ रही है।