ऑस्कर नॉमिनेशन में भेजा गया कांतारा का नाम:RRR के साथ इस रेस में हुई शामिल, मेकर्स ने अंतिम समय पर भेजा नाम

Entertainment National Trending

Mumbai : कांतारा को ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेशन के तौर पर भेजा गया है। इसके मेकर्स होम्बले फिल्म्स ने हाल ही में इसकी पुष्टि की है। मेकर्स का कहना है कि उन्होंने अपनी फिल्म कांतारा को लास्ट मोमेंट पर ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेशन भेजा है। मेकर्स ने उम्मीद जताई है कि उनकी फिल्म को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट कर लिया जाए जिससे कि फिल्म में दिखाए गए मैसेज को ग्लोबली पहचान मिल पाए।

इससे पहले एस एस राजामौली की RRR को पहले ही ऑस्कर के नॉमिनेशन के लिए भेजा जा चुका है। बता दें कि ऋषभ शेट्टी के डायरेक्शन में बनी कांतारा ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है।

मेकर्स ने किया कन्फर्म

होम्बले प्रोडक्शंस के फाउंडर विजय किरगंदूर ने कहा, ‘हमने कांतारा को ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन फाइल कर दिया है। हम चाहते है कि इस फिल्म के जरिए हमने जो संदेश देने की कोशिश की है उसे ग्लोबली एक पहचान मिल जाए।’ बता दें कि इससे पहले RRR को ऑस्कर के ‘फॉर योर कंसीडरेशन’ कैटेगरी में भेजा गया है।

400 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है फिल्म

KGF के बाद कांतारा ने कन्नड़ इंडस्ट्री में एक नया अध्याय लिख दिया है। मूल रूप से कन्नड़ भाषा में बनी इस फिल्म ने पूरी दुनियाभर में 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है।

आज कल की फिल्में जो रिलीज के दो सप्ताह बाद ही दम तोड़ देती हैं वहीं कांतारा ने लगभग दो महीने तक थिएटर्स में शानदार रन जारी रखा। सिर्फ 18 करोड़ में बनी इस फिल्म की कमाई देख फिल्म जगत के सभी पंडित और क्रिटिक्स हैरान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *