Kartik Maas 2022 : कार्तिक स्नान शुरू, एक माह तांरों की छांव में स्नान करने का यह है महत्व, आएंगे बड़े व्रत—त्योहार

Jaipur Jyotish Jyotish/Religion

जयपुर। हिन्दी पंचाग का सबसे पवित्र कार्तिक मास के कार्तिक स्नान शुरू हो गए है। इसके साथ ही एक माह तक दान-पुण्य का दौर शुरू हो जाएगा और त्योहारों की झड़ी लग जाएगी। आज लोगों ने ब्रह्म मुहूर्त में उठकर तारों की छांव में स्नान कर मंदिर में ठाकुरजी के दर्शन किए। इसके बाद दीपदान कर तुलसी के पौधे की परिक्रमा की। व्रतधारी महिलाओं ने तुलसी थाने के पास बैठकर कार्तिक माहत्म्य की कथा सुनी। इस दौरान मंदिरों में भजन कीर्तन का दौर चला।

जयपुर के आराध्य गोविन्ददेवजी मंदिर में मंगला आरती में कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं की काफी भीड़ रही। मंदिर परिसर में उत्सवी माहौल रहा। इसके साथ ही पुरानी बस्ती स्थित मंदिर श्री गोपीनाथजी, चौड़ा रास्ता के मंदिर राधा-दामोदरजी मंदिर, लक्ष्मीनारायण बाईजी का मंदिर, गोनेर रोड स्थित मंदिर श्री राधाकृष्ण, गोनेर के लक्ष्मीजगदीश मंदिर सहित कई मंदिरों में भक्तिमय माहौल नजर आया।

अब दीपदान भी शुरू
पूर्णिमा से ही कार्तिक स्नान शुरू हो गए है। लोगों ने तांरों की छांव में स्नान कर कार्मित स्नान शुरू किए। दो साल बाद गलता तीर्थ में कार्तिक स्नान के लिए भक्तों की भीड़ नजर आई। गलता तीर्थ में स्ननान करने के साथ ही लोगों ने कार्तिक स्नान की शुरुआत की। इसके साथ ही अब दीपदान भी शुरू हुआ। गलता पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य के सान्निध्य में गलता तीर्थ के मंदिरों में विशेष पूजा—अर्चना होगी। ठाकुरजी का विशेष शृंगार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *