जयपुर:-लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को जयपुर शहर सहित प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. जयपुर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास अपनी पत्नी के साथ सिविल लाइन स्थित क्षत्रिय कुमावत सीनियर सेकंडरी स्कूल में वोट देने पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा- ” पूरे देश में हालात खराब है. भाजपा का झूठ, फरेब और धोखा अब नहीं चलेगा. अब हालात बदल रहे हैं, जिससे भाजपा कमजोर पड़ी है और भाजपा के खिलाफ वोटिंग हो रही है.” उन्होंने दावा किया कि यह चुनाव कांग्रेस जीतेगी.
उन्होंने कहा कि उन्हें जयपुर के लोगों का प्यार मिल रहा है. लोग जानते हैं कि जयपुर के बेटे के रूप में उन्होंने दोनों सरकारों से लड़ाई लड़ी है. लोगों का प्रेम जिस ढंग से उन्हें मिल रहा है, उसे लेकर वे आशान्वित हैं. उन्होंने कहा कि वे छात्र जीवन से ही राजनीती में सक्रिय हैं. लोगों का प्रेम जिस तरह से उन्हें मिला है. यह चुनाव कांग्रेस निकाल सकती है, लोग कांग्रेस को वोट देंगे.
कांग्रेस ने लड़ी राष्ट्रवाद की लड़ाई : उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद भाजपा के लिए केवल नारा है, जबकि राष्ट्रवाद की असली लड़ाई कांग्रेस ने लड़ी है. पूरे देश में आजादी का आंदोलन हुआ. इस आंदोलन में कांग्रेस सक्रिय थी. कांग्रेस का तो जन्म ही राष्ट्रवाद से हुआ है. उनके खिलाफ भाजपा की ओर से चुनाव आयोग में शिकायत के सवाल पर उन्होंने कहा कि- श्याम बाबा हमारा आधार है. हमारी ताकत और जोश है. भाजपा तो कहती है कि श्याम बाबा का नाम मत लो. क्या यह भाजपा तय करेगी ?
राजपूत समाज के विरोध पर कही यह बात : राजपूत समाज की ओर से भाजपा के विरोध के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश का क्षत्रिय समाज भाजपा का विरोध कर रहा है. विरोध का एकमात्र कारण यह है कि जिस ढंग से लोगों के साथ धोखा किया गया. जिस तरह से समाज का अपमान किया गया. पगड़ी उछाली गई. महिलाओं का अपमान किया गया. उससे लोगों में आक्रोश है