जयपुर : राजस्थान में सियासी खींचतान के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीएम अशोक गहलोत के विजन की तारीफ की है। खड़गे ने गहलोत सरकार की योजनाओं की सराहना की है। खड़गे ने कहा-राजस्थान देश के माडल स्टेट के रूप में उभकर सामने आया है, एक करोड़ लोगों को विभिन्न सामाजिक पेंशन योजनाओं का लाभ मिल रहा है, अब तक 29, 724 करोड़ की पेंशन जारी हो चुकी है। खड़गे ने कहा का सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अच्छे परिणामों की बदौलत राजस्थान माॅडल राज्य बना है। कांग्रेस सरकार राजस्थान को तरक्की के पथ पर ले जाने ते लिए हरसंभव कदम उठा रही है। मल्लिकार्जुन खड़गे बयान से सीएम अशोक गहलोत को संजीवनी मिली है।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि राहुल गांधी के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने संकेत दिए है कि विधानसभा चुनाव 2023 सीएम गहलोत की अगुवाई में लड़ा जाएगा। राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर खड़गे ने विराम लगा दिया है। खड़गे के बयान से पायलट कैंप को निराशा हो सकती है।