नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को बड़ा कदम उठाया है। खड़गे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद वरिष्ठ नेता ने राज्यसभा में नेता विपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने इस्तीफे को लेकर वजह भी बताई है। खड़गे ने बताया कि, कांग्रेस के एक नेता एक पद वाले नियम के तहत उन्होंने ये कदम उठाया है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है।
उदयपुर में पारित “एक व्यक्ति – एक पद ” नियम के चलते मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में नेता विपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया। इसी नियम के चलते अशोक गहलोत एक साथ मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष नहीं पाए।