भुसावर/तिजारा:-कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- गरीब और दलितों के लिए झूठा वादा करने वाले पीएम नरेंद्र मोदी ने गिर्राज सिंह मलिंगा को टिकट दिया। एक तरफ गरीब और दलितों की बात करते हो और दूसरी तरफ दलितों को मारने और पीटने वालों को आप टिकट देने बुला लेते हो। आपका क्या जा सकता था, यदि एक टिकट उसे नहीं देते तो? एक आदमी ऐसी विचार धारा का हो, पार्टी में हो ,उसे जगह नहीं देनी चाहिए। यहां मारो और पीटो और जाकर बीजेपी से टिकट लो। खड़गे भरतपुर के वैर और अलवर के तिजारा में सभा को संबोधित कर रहे थे।
खड़गे ने कहा- ये सभी लोग मिलकर मारने और पीटने वालों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। एमपी में जाओ, एक आदिवासी बच्चे के मुंह में पेशाब कर दिया। वहां के शिवराज चौहान पैर धोते हैं और कहते हैं मुझे माफ कर दो। क्या ऐसा करने से पाप धुल जाता है, ये कलंक बीजेपी के ऊपर से भी नहीं जाएगा।
खड़गे के भाषण की प्रमुख बातें…
1. मलिंगा का टिकट हमने काट दिया था
खड़गे ने कहा- सभा में इसलिए देरी हो गई कि AEN हर्ष वाल्मीकि से मिलने गए थे। सीएम गहलोत, मैं और पार्टी के कार्यकर्ता भी साथ थे। हर्ष को हमने देखा, जो अब बीजेपी का कैंडिडेट बन गया है। गिर्राज सिंह मलिंगा ने इतना मारा कि उसके शरीर पर इतने घाव है कि घुटना टूट चुका है। वह ढंग से बात भी नहीं कर सकता। उसे ठीक करने के लिए हमारे गहलोत साहब ने बहुत कोशिश की है और अभी भी कर रहे हैं। उनके पिताजी से भी मिले।
अफसोस की बात है जिस गिर्राज सिंह मलिंगा का हमने टिकट काटा। मैं और राहुल गांधी मिलकर सोचे। एक आदमी एक कार्यकर्ता को इतना मारता है, उसकी जान जाने तक मारता है तो ऐसे आदमी को टिकट देना मंजूर नहीं। चाहे हारने दो। एक आदमी दलित को पीट रहा है ये देखा नहीं जाता। ये बात इसलिए कह रहा हूं। देश में जो गरीब लोगों को और जो कांग्रेस पार्टी के लोगों को चुन-चुनकर मारते हैं। उनको हम बर्दाश्त नहीं कर सकते।
2. हमारे बनाए कॉलेजों में पढ़कर हमे ही गालियां देते हैं
सभा में बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगे तो खड़गे बोले- बीजेपी का कोई एजेंट आया है, इसे मत सुनो। उन्होंने कहा- ये लोग हमें एडवाइज करते हैं। ये लोग गरीबों के लिए कुछ करते भी नहीं है। इस देश को पंडित जवाहर लाल नेहरू ने मजबूत किया। इनके टाइम में एक भी बड़ा कारखाना नहीं बना। हमारे टाइम में बड़े-बड़े कारखाने, यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग कॉलेज बने। बीजेपी के लोग हमारे बनाए कॉलेजों में ही पढ़े और हमको ही गालियां देते हैं।
3. हाथी के दांत दिखाने के और खाने के और
खड़गे ने कहा- ये जो गरीबों के प्रति उनका रवैया है, इसको देखकर मुझे हैरानी होती है। गरीबों की बात करते हैं और कहते हैं गरीबों के लिए लड़ते हैं। दो दिन पहले हैदराबाद में एक दलित व्यक्ति ने रिजर्वेशन को लेकर कुछ पूछा तो उन्होंने उसको अपने पास बुलाकर बगल में दोनों रोने लगे। हाथी के दांत दिखाने के और खाने के और होते हैं।
4. मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी
खड़गे ने कहा- लोगों की भीड़ देखकर खुशी होती है। 17 नवंबर को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में वोटिंग हुई, मैं कह सकता हूं दोनों राज्यों में कांग्रेस जीतने वाली है। वहां हमारी सरकार बनेगी। इसी प्रकार राजस्थान भी 25 नवंबर को 25 साल का रिकॉर्ड तोड़ेगी। यहां कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी। राजस्थान में जनता के मुद्दों स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, महंगाई को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं।
5. मोदी और उनके दोस्त समाज को तोड़ने में लगे हैं
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा- मोदी जी और उनके दोस्त समाज को तोड़ने में लगे हैं। एक-दूसरे से लड़ाने में लगे हैं। कांग्रेस पार्टी हमेशा लोगों को जोड़ने और एक रखने का काम कर रही है। राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक 4500 किलोमीटर पैदल चलकर लोगों की समस्याओं को सुना। अगर हिंदुस्थान में किसी नेता ने पैदल सफर किया तो राहुल गांधी ने किया। ऐसे नेता को कुछ चंद लोग कहते हैं, राहुल गांधी ने ये सब अपने लिया किया। मैं एक बार इनको पूछना चाहता हूं। राहुल गांधी तो 4500 किलोमीटर चले। मोदी और अमित शाह 100 किलोमीटर चलकर बता दें।
6. हमारे लोगों को मारने, कुचलने का काम किया
खड़गे ने कहा- ये लोग कांग्रेस को गालियां देने, कांग्रेस के लोगों के खिलाफ बोलने के अलावा कुछ नहीं कर सकते। मोदी कहते हैं ये लोग मेरे जैसे गरीब आदमी को हटाना चाहते हैं। सत्ता से निकालना चाहते हैं। हम किसी को नहीं हटाना चाहते, लेकिन जो लोग सत्ता में है वे गरीबों का काम करें। अगर नहीं कर सकते तो सत्ता से निकालने का काम आप लोगों का है। इन लोगों ने हमारे लोगों को मारने, कुचलने का काम किया। आज भरतपुर में मोदी जी ने कहा- कांग्रेस पार्टी दलितों, गरीबों के खिलाफ है।
7. उनके पास गांधी को मारने वाले लोग
खड़गे ने कहा-ये लोग हिंदुस्तान के हित में कभी काम नहीं करेंगे। ये एक-दूसरे को लड़ाते हैं। इंदिरा गांधी ने इस देश में सबको इकट्ठा रखने के लिए 36 गोलियां खाईं। राजीव गांधी ने सबको एक रखने के लिए एक महिला ने मानव बम से खुद को उड़ा दिया था। ऐसे नेता हमारे पास है। उनके पास कौन है। गांधी को मारने वाले लोग, गरीबों को कुचलने वाले लोग उनके पास है। हमको कहते हैं गरीबों को कुचलने वाली पार्टी।
8. मोदी तो झूठों के सरदार
मोदी तो झूठों के सरदार है। 2014 में उन्होंने कहा- बाहर देशों में काला धन बहुत है, उसको लाकर हर व्यक्ति के खते में 15-15 लाख रुपए डालेंगे। नहीं मिले ना 15 लाख रुपए। 2 करोड़ नौकरी युवाओं को देंगे। मोदी ने दी नौकरी, नहीं दी। ये भी झूठ। किसानों को कहा- आपकी आमदनी दोगुनी करूंगा। नहीं हुई न दोगुनी। ये भी झूठ बोला। ऐसे कितने झूठ इन्होने बोले। इसीलिए मैं उनको झूठों का सरकार बोलता हूं।
गहलोत बोले- भाजपा की कथनी-करनी में अंतर
इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने कहा- भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। केंद्र सरकार राजस्थान से भेदभाव कर रही है। ईआरसीपी को लेकर मुद्दा बनाओ। बीजेपी के संकल्प पत्र पर सीएम बोले- हमारी स्कीमों को बदल-बदल कर लिखा गया। इसे लेकर कोई होमवर्क नहीं किया गया। वादा किया- भविष्य में किसानों की जमीनें कुर्क नहीं होगी। चुनाव आए हैं तो पीएम और अमित शाह भी आएंगे और वे झूठे वादे भी करेंगे और लोगों को भड़काएंगे भी। हमारी स्कीमों पर चर्चा नहीं करेंगे।