खड़गे बोले-एक मिनट में भाषण खत्म नहीं होगा..चाहे जेल भेजो’:भोपाल की सभा में भाषण के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ने 3 बार टोका

Front-Page National Politics

भोपाल:-भोपाल दक्षिण-पश्चिम में चुनावी सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषण के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा ने उन्हें तीन बार टोका। दरअसल प्रचार के आखिरी दिन टाइम होने पर शर्मा उन्हें जल्द भाषण पूरा करने की कह रहे थे। जिस पर खड़गे ने कहा कि एक मिनट में तो भाषण पूरा नहीं होगा, चाहे मुझे जेल भेज दो।

इससे पहले भोपाल के ही बैरसिया में खड़गे ने कहा, ‘PM मोदी झूठ बोलते हैं। 15 लाख रुपए देने की बात कही थी, मिले क्या? हर साल दो करोड़ नौकरियां कहां हैं? आपमें विकास की ताकत नहीं है। हम आपको 2024 में गद्दी से बाहर कर देंगे। 17 नवंबर को यह महाशय (शिवराज सिंह चौहान) भी जाएंगे।’

खड़गे ने कहा, ’18 साल में इन्होंने व्यापमं घोटाला किया, एग्जाम पेपर लीक किए…। BJP का नारा है- सबका साथ, सबका विकास, गरीबों का सत्यानाश। हमारी सरकार आने पर घोटालों की इंक्वायरी करेंगे।’

भोपाल में खड़गे के भाषण की 6 बड़ी बातें..

मोदी जी वोटों के लिए गली-गली घूम रहे: मध्यप्रदेश का चुनाव बहुत ही अहम चुनाव है। मैं कर्नाटक से आता हूं। इससे पहले वहां पर भी मोदी ने बहुत कोशिश की। वो वोटों के लिए गली-गली फिरते रहे। आज मध्यप्रदेश में घूम रहे हैं, लेकिन जनता उनकी तरफ देख नहीं रही है।

मोदी साहब गालियां देने वाले मशहूर नेता: मोदी कहते हैं कि कांग्रेस वाले मुझे गालियां देते हैं। गालियां देने वाले तो आप हैं। गांधी परिवार से लेकर नेहरू और राहुल गांधी सबको गालियां देने वाले मशहूर नेता हमारे मोदी साहब हैं। आपकी करतूत ऐसी है कि लोग आपकी सूरत नहीं देखना चाहते हैं।

संविधान बनाने में बीजेपी की कोई भूमिका नहीं: बीजेपी ने देश की आजादी के लिए कुछ नहीं किया, गरीबों के लिए कुछ नहीं किया, संविधान बनाने में भी तुम्हारी कोई भूमिका नहीं है। पंडित जवाहरलाल नेहरू और डॉक्टर अंबेडकर ने संविधान बनाया। तुम्हारे लोग तो संविधान के खिलाफ थे। महिलाओं को, गरीबों को वोटिंग का हक देने के लिए भी वो तैयार नहीं थे।

मुझे एक्सप्रेस के जैसे जाना पड़ेगा: खड़गे के भाषण के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ने उन्हें टोकते हुए कुछ कहा। इस पर खड़गे ने कहा कि ‘बोलूंगा भाई, समय तो तुम 6 बजे तक का लिए हो, ठीक है फिर मुझे एक्सप्रेस के जैसे जाना पड़ेगा’

अगर मुझे जेल भी भेजते है तो भेजने दो: कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा ने दूसरी बार फिर कुछ कहा। जिस पर खड़गे ने कहा कि एक मिनट में भाषण खत्म करना मुश्किल है। अगर मुझे जेल भी भेजते है तो भेजने दो। दो मिनट ज्यादा करो।

शर्मा इधर देखो भाई। लोग इधर है : तीसरी बार कांग्रेस प्रत्याशी शर्मा ने कुछ कहा तो कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुरजेवाला को उठकर आना पड़ा। उन्होंने पीसी शर्मा को थोड़ा बगल में किया। खड़गे बोले- ओल्ड पेंशन स्कीम का तो मैं बोला हूं। इसे हम लागू करेंगे। चुनकर तो लाओ पहले।

भाषण खत्म होने पर पीसी शर्मा जाने लगे तो खड़गे ने आवाज लगाकर उन्हें कहा- शर्मा इधर देखो भाई। लोग इधर है तुम उधर देखो तो कैसे?

बैरसिया (भोपाल) में खड़गे के भाषण की 4 बड़ी बातें…

इनके हाथ हुकूमत होती, मनु शास्त्र ले आते: वोट का अधिकारी पं. नेहरू और अंबेडकर साहब की वजह से मिला। इनके (BJP) हाथ में हुकूमत होती तो मनु शास्त्र ले आते। दलितों को कहते- गांव में मत आओ, पानी मत पीयो, पेंसिल मत पकड़ो…। यह इनका कानून था, इस ढांचे को कांग्रेस ने तोड़ा।

वोटिंग अधिकार छीनने की चाल चलना चाहते हैं: आज लोकतंत्र-संविधान कांग्रेस की वजह से बचा है। ये वोट का अधिकार आज नहीं तो कल छीन लेंगे। कहेंगे कि आप बड़े जमींदार हैं, अडाणी-अंबानी जैसे हैं, तभी वोटिंग का अधिकार देंगे। ये ऐसी चाल चलना चाहते हैं।

30 लाख नौकरियां खालीं, 5-10 हजार भर्तियां: इस देश में 30 लाख सरकारी नौकरियां खाली हैं। लेकिन, मोदी जी 5-10 हजार भरते हैं। खुद बड़े से हॉल में अपॉइंटमेंट लेटर देते हैं। यह काम आपका नहीं, क्लर्क कर देगा। इतना टूर कर रहे हैं कि खुद ही MLA कैंडिडेट दिख रहे हैं। अरे भई, आप प्रधानमंत्री हो। आपको जो काम दिया गया है, वो ठीक करो।

हमने जो किया, उसी पर चंद्रयान चढ़ा: RSS – BJP ने क्या देखकर मोदी को लीडर बनाया? देश के लिए कुछ नहीं किया। इस देश में एक सुई – एक नट बोल्ट नहीं बनता था, आजादी के बाद हमने रॉकेट बनाकर भेज दिया। यह हमारी पहचान है। हमसे पूछते हैं- क्या किया? हमने जो किया, उसी पर तो यह चंद्रयान चढ़ा।