Sikar : सीकर के खाटू में स्थित खाटू श्याम मंदिर 85 दिन बाद आज शाम 4:15 बजे के बजाए सुबह 11 बजे ही खोलद दिए गए जबकि खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट कमेटी के कोषाध्यक्ष कालू सिंह ने रविवार को जो आदेश जारी किया था उसमें समय 4:15 बजे का दिया था । बताया जा रहा है कि उद्योग मंत्री शकुंतला रावत सुबह 11 बजे मंदिर पहुंची थी । रावत को दर्शन करवाने के लिए मंदिर समिति ने समय पूर्व ही दर्शन के लिए मंदिर खोल दिया ।
उल्लेखनीय है कि 22 फरवरी से शुरू होने वाले बाबा श्याम का वार्षिक मेले की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर मंदिर दर्शन बंद किए गए थे। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश और बाहर निकलने के लिए रास्ते नए बनाए गए हैं।जिला प्रशासन की अनुमति के बाद 6 फरवरी से मंदिर खोलने का निर्णय खाटू श्याम मंदिर कमेटी द्वारा किया गया है।