Khatu Shyam Mela 2023:-मेले के दूसरे दिन भी लगी श्याम भक्तों की लंबी कतारें, श्याम रंग में रंगा खाटूधाम; सुगम दर्शन व्यवस्था का श्रद्धालुओं को मिल रहा फायदा

Jaipur Rajasthan

सीकर:-बाबा श्याम का लक्की मेला शुरू हो गया है चारों तरफ जहां केसरिया ध्वज लहरा रहे हैं तो हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा के नाम से पूरी खाटू नगरी गुंजायमान है. इस बार जिला प्रशासन ने श्याम भक्तों को बेहतरीन दर्शन कराने के लिए अनेक नवाचार किए हैं तो वहीं भक्त बाबा के दरबार में पहुंचकर मन्नतें मांग रहे हैं. 

बाबा के इस मेले में करीब 40 से 50 लाख श्याम भक्त पहुंचते हैं उन्हीं को देखते हुए जिला प्रशासन ने व्यवस्थाओं को अंजाम दिया है. जहां कल पहले ही दिन करीब एक लाख लोगों ने बाबा के दरबार में हाजरी दी तो वहीं आज दूसरे दिन भी श्याम दरबार में भक्त जयकारों के साथ पहुंच रहे हैं. एकादशी को बाबा का मुख्य मेला होगा. 

मेला क्षेत्र की 12 से ज्यादा ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही:
मेला क्षेत्र की 12 से ज्यादा ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है. साथ ही 320 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. कैमरों और ड्रोन को सीधा मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय, मंदिर कमेटी ऑफिस, अभय कमांड सेंटर और कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. लक्खी मेले में 24 घंटे भक्तों के लिए बाबा श्याम के दर्शनों की सुविधा रहेगी. इस दौरान जिला व पुलिस प्रशासन के साथ श्याम मंदिर कमेटी की ओर से भक्तों के लिए माकूल इंतजाम किए गए हैं. मंदिर परिसर में भक्तों के प्रसाद चढ़ाने के लिए 30 पॉइंट्स बनाए गए हैं.

खाटूश्यामजी की धर्मशालाएं ‘भर’ चुकी:
इधर खाटूश्यामजी की धर्मशालाएं ‘भर’ चुकी हैं. सामाजिक संगठनों व सेवाभावी लोगों की ओर से जगह-जगह सेवा शिविर व भंडारे लगाए गए हैं. धर्मशालाओं में भजन कीर्तन सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं. लक्खी मेला चार मार्च तक चलेगा. इससे पहले मंगलवार को शाम पांच बजे बाबा का तिलक और श्रृंगार होने के बाद श्याम मंदिर को भक्तों के दर्शनों के लिए खोला गया. खाटू मेले में करीब 30 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इसको देखते हुए सुरक्षा के उचित प्रबंध किए गए हैं.

आपको बता दें कि कि इस बार लक्खी मेले में सुरक्षा के लिये नवाचार करते हुए घुड़सवार जवानों की तैनाती की गई है. हर सेक्टर में एक जांच अधिकारी, आठ सेक्टर के आठ प्रोटोकॉल अधिकारी तैनात हैं जो 24 घंटे मुस्तैद रहेंगे. इसके साथ ही अधिकारियों के पास 15 किलोमीटर की क्षमता के वायरलेस प्रणाली रहेगी और पूरे मेला क्षेत्र पर ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी. सोशल मीडिया पर व्हाट्सऐप ग्रुप बनाकर निर्देश दिए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *